'बच्चे पैदा करो और 10 लाख ले जाओ'... इस राज्य से सामने आया अजीबो-गरीब मामला, लोगों में डर का माहौल

Edited By Updated: 10 Jan, 2026 07:25 PM

the lure of a 1 million rupee income and a free relationship

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा मामला तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर लोग हैरानी, गुस्सा और शर्मिंदगी- तीनों महसूस कर रहे हैं। फेसबुक और व्हाट्सऐप पर घूम रहे पोस्ट और स्क्रीनशॉट्स में दावा किया गया कि भारत में पुरुषों को ऐसी महिलाओं को गर्भवती...

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा मामला तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे पढ़कर लोग हैरानी, गुस्सा और शर्मिंदगी- तीनों महसूस कर रहे हैं। फेसबुक और व्हाट्सऐप पर घूम रहे पोस्ट और स्क्रीनशॉट्स में दावा किया गया कि भारत में पुरुषों को ऐसी महिलाओं को गर्भवती कराने के बदले लाखों रुपये दिए जा रहे हैं, जिन्हें संतान नहीं हो रही। यह अजीब और चौंकाने वाला दावा सामने आते ही सोशल मीडिया यूजर्स के बीच तीखी बहस छिड़ गई। कोई इसे बीमार मानसिकता बता रहा है तो कोई इसे मजबूरी और लालच का खतरनाक मिश्रण मान रहा है।

‘All India Pregnant Job Service’ के नाम पर बड़ा स्कैम

इस वायरल दावे की जड़ में “All India Pregnant Job Service” नाम का एक फर्जी ऑनलाइन नेटवर्क सामने आया है। सोशल मीडिया पर चलाए जा रहे पेज और मैसेज के जरिए पुरुषों को आसान कमाई, फ्री यौन संबंध, नौकरी और सस्ते लोन का लालच दिया जा रहा था। दावा किया जाता था कि अगर कोई पुरुष ऐसी महिला को गर्भवती कर देता है जिसे बच्चा नहीं हो रहा, तो उसे 10 लाख रुपये तक दिए जाएंगे। इतना ही नहीं, ठग यह भी कहते थे कि अगर प्रयास असफल रहा, तब भी आधी रकम मिल जाएगी। यही झूठे वादे लोगों को जाल में फंसाने का जरिया बने।

इस तरह की जाती थी ठगी

खबर के मुताबिक जैसे ही कोई व्यक्ति इस ऑफर में दिलचस्पी दिखाता, उससे पंजीकरण शुल्क, होटल बुकिंग, मेडिकल व्यवस्था या सर्विस चार्ज के नाम पर पैसे मांगे जाते थे। इसके साथ ही आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेल्फी जैसे निजी दस्तावेज भी जमा करवाए जाते थे। पैसे और दस्तावेज मिलते ही आरोपी संपर्क तोड़ लेते थे और पीड़ितों को न पैसा वापस मिलता, न कोई जवाब।

पुलिस ने किया भंडाफोड़

नवादा साइबर पुलिस ने इस मामले में रंजन कुमार नाम के एक स्थानीय निवासी को गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी इस आपराधिक नेटवर्क से जुड़े होने के संदेह में हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से कई मोबाइल फोन, सिम कार्ड और ठगी से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया है। फिलहाल जांच जारी है और यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि अब तक कितने लोग इस साइबर फ्रॉड का शिकार बन चुके हैं।

सोशल मीडिया पर फूटा लोगों का गुस्सा

मामला सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स का गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने लिखा, “यह ठगी सिर्फ पैसों की नहीं, बल्कि लोगों की मजबूरी, संतान की चाह और समाज की चुप्पी का फायदा उठाकर की गई है।” कई यूजर्स का कहना है कि शर्म और बदनामी के डर से अनेक पीड़ित सामने नहीं आ पाए, जिससे ठगों के हौसले और बढ़ गए। यह मामला एक चेतावनी है कि सोशल मीडिया पर दिखने वाले आकर्षक ऑफर और दावे कितने खतरनाक हो सकते हैं। थोड़ी सी सतर्कता ही ऐसे जाल से बचने का सबसे बड़ा हथियार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!