Edited By Radhika,Updated: 07 Oct, 2025 11:51 AM

दिल्ली- NCR में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते 24 घंटों में दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों विशेषकर नोएडा में तेज हवाओं (40 से 50 किमी/घंटा) के साथ भारी से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
नेशनल डेस्क: दिल्ली- NCR में मौसम ने अचानक करवट ली है। बीते 24 घंटों में दिल्ली और आस-पास के क्षेत्रों विशेषकर नोएडा में तेज हवाओं (40 से 50 किमी/घंटा) के साथ भारी से मध्यम बारिश दर्ज की गई। इस मौसमी बदलाव ने लोगों को हल्की ठंडक का अहसास कराया। यह मौसमी परिवर्तन पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का परिणाम है, जिसके कारण पहाड़ी राज्यों (जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड) में बर्फबारी हो रही है।
अगले 5 दिन का मौसम पूर्वानुमान
IMD के अनुसार आज मंगलवार को भी दिनभर बारिश जारी रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य रहने की उम्मीद है, जबकि अधिकतम तापमान सामान्य से 1-2 डिग्री सेल्सियस अधिक रह सकता है। दोपहर में पूर्वी हवाओं की गति लगभग 10 किमी/घंटा रहेगी, जो रात में घटकर 8 किमी/घंटा हो जाएगी। अगले 5 दिन यानि 8 से 12 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की धूप निकलने से हल्की ठंडक महसूस होती रहेगी।
इस बार सर्दी कैसी होगी?
मौसम विभाग के पूर्वानुमानों के अनुसार दिल्ली में नवंबर के अंत तक ठंड की शुरुआत होती है। दिसंबर में कड़ाके की ठंड पड़ती है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंच जाता है।
ला नीना का प्रभाव: इस बार सर्दी का सीजन बेहद कड़क रहने वाला है। ला नीना के असर के कारण सामान्य से अधिक ठंड पड़ने की आशंका है। IMD और अन्य विशेषज्ञों के अनुसार दिसंबर से फरवरी तक शीत लहर के थपेड़ों का सामना करना पड़ सकता है और यह कई दशकों का सबसे ठंडा सर्दी का सीजन हो सकता है।
अक्टूबर में मौसम
बारिश का दौर थमने के बाद (9 से 15 अक्टूबर तक बारिश नहीं), उत्तर-पश्चिमी हवाओं के कारण दिल्ली में रातें ठंडी होने लगेंगी और न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी।