RCB के IPL खिताब जीतने के बाद, जानिए शशि थरूर ने कोहली को लेकर क्या कहा?

Edited By Updated: 04 Jun, 2025 11:42 AM

what did shashi tharoor say about kohli

आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने आखिरकार 18 साल की लंबी प्रतीक्षा को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली।

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला क्रिकेट फैंस के लिए बेहद खास रहा। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) ने आखिरकार 18 साल की लंबी प्रतीक्षा को खत्म करते हुए पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी अपने नाम कर ली। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मैच में RCB ने पंजाब को 6 रन से हराकर इतिहास रच दिया। RCB ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाए। जवाब में पंजाब की टीम 7 विकेट खोकर 184 रन ही बना सकी। इस रोमांचक मुकाबले के बाद सोशल मीडिया पर जश्न का माहौल बन गया है। क्रिकेट प्रेमी, पूर्व खिलाड़ी, नेता और अभिनेता सभी RCB की इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई दे रहे हैं।

वॉशिंगटन पहुंचते ही थरूर ने सबसे पहले चेक किया स्कोर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर इस समय अमेरिका दौरे पर हैं। जैसे ही वे वॉशिंगटन डीसी पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले आईपीएल फाइनल का स्कोर चेक किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
"वॉशिंगटन में उतरते ही मैंने सबसे पहले आईपीएल फाइनल का स्कोर चेक किया। मैं विराट कोहली के लिए बहुत खुश हूं कि 18 साल की सेवा के बाद उन्होंने ट्रॉफी अपने नाम की। RCB और विराट को बधाई।" उनकी यह पोस्ट कुछ ही समय में वायरल हो गई और कोहली के फैंस के बीच जमकर सराही जा रही है। थरूर ने अपने संदेश में विराट कोहली की 18 साल की मेहनत और समर्पण की तारीफ की। उन्होंने कहा कि इतने लंबे इंतजार के बाद ट्रॉफी जीतना कोहली के लिए गर्व का क्षण है। यह संदेश सिर्फ एक बधाई नहीं बल्कि कोहली के प्रति उनके सम्मान और लगाव को दर्शाता है।
RCB की जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे X (पहले ट्विटर), इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बधाईयों की बाढ़ आ गई। फैंस 'Ee Sala Cup Namde' का नारा लगाते हुए अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी दी बधाई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी RCB को बधाई दी। उन्होंने लिखा, "शानदार प्रदर्शन RCB! सरप्राइजों से भरे इस सीजन का शानदार अंत। विराट कोहली, आपने इस सपने को वर्षों तक जिया और आज ताज सचमुच आप पर फबता है। अगली बार चेन्नई सुपर किंग्स से दमदार वापसी की उम्मीद है।"

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा– 'सपना हुआ पूरा'

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी RCB को बधाई दी और कन्नड़ के प्रसिद्ध नारे ‘Ee Sala Cup Namde’ के साथ पोस्ट की। उन्होंने लिखा, "आखिरकार सपना सच हो गया। शानदार प्रदर्शन से लेकर अडिग भावना तक, इस जीत ने कर्नाटक के गौरव को जगाया है और दुनिया भर के फैंस को रोमांचित किया है।"

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!