जल्द शादी करने वाले हैं राहुल गांधी के भतीजे, जानें क्या काम करते हैं रेहान राजीव वाड्रा?

Edited By Updated: 30 Dec, 2025 05:09 PM

what does rahul gandhi nephew rehan rajiv vadra do for a living

प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान राजीव वाड्रा एक उभरते हुए विजुअल आर्टिस्ट और आर्ट क्यूरेटर हैं। उन्होंने देहरादून से स्कूलिंग और लंदन से आगे की पढ़ाई की। रेहान ने भारत के कई शहरों में अपने आर्टवर्क और इंस्टॉलेशन की प्रदर्शनियां लगाई...

नेशनल डेस्क : प्रियंका गांधी वाड्रा और रॉबर्ट वाड्रा के बेटे और राहुल गाधी के भतीजे रेहान राजीव वाड्रा एक उभरते हुए विजुअल आर्टिस्ट हैं। कला के प्रति उनकी रुचि बचपन से रही है और यही शौक आज उनका पेशा बन चुका है। रेहान अब तक भारत के कई बड़े शहरों में अपने आर्टवर्क और इंस्टॉलेशन की प्रदर्शनियां लगा चुके हैं। वे न केवल कलाकार हैं, बल्कि आर्ट क्यूरेटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें - प्रियंका गांधी की बहु अवीवा बेग की वो तस्वीरें जो बिकती है 30 से 40 हजार रुपये तक... देखिए उनकी खास फोटोग्राफी

रेहान की खास पहचान उनके विजुअल और इमर्सिव आर्टवर्क हैं, जो दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं। उनके काम में रोजमर्रा की जिंदगी, व्यक्तिगत अनुभव और सामाजिक विषयों की झलक साफ दिखाई देती है। उनके आर्ट प्रोजेक्ट्स में चॉइस, कंट्रोल, यूनिटी और फ्रीडम जैसे गहरे विचारों को रचनात्मक तरीके से पेश किया जाता है।

PunjabKesari

शिक्षा की बात करें तो रेहान ने अपनी स्कूली पढ़ाई देहरादून से पूरी की, जबकि आगे की पढ़ाई के लिए वे लंदन गए। हालांकि उनकी पढ़ाई से जुड़ी ज्यादा जानकारी सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं है, लेकिन उनके सोशल मीडिया और आर्टवर्क से यह साफ झलकता है कि वे कला को लेकर बेहद गंभीर और समर्पित हैं।

PunjabKesari

रेहान ने साल 2021 में अपनी पहली सोलो आर्ट प्रदर्शनी ‘डार्क परसेप्शन’ लगाई थी। इसके बाद उन्होंने कोलकाता में ‘द इंडिया स्टोरी’ के तहत भी अपने काम को प्रदर्शित किया। दिसंबर 2022 में उनका दूसरा सोलो शो ‘अनुमान’ आयोजित हुआ, जो एक इमर्सिव आर्ट एग्जीबिशन था और ‘चॉइस और फ्रीडम’ जैसे विषयों पर आधारित था।

PunjabKesari

इसके अलावा रेहान एक स्वतंत्र आर्ट कलेक्टिव ‘यू कैन नॉट मिस दिस’ के को-फाउंडर भी हैं। यह कलेक्टिव स्वतंत्र कलाकारों के मल्टीमीडिया आर्टवर्क को मंच देता है। इसका पहला शो फरवरी 2023 में इंडिया आर्ट फेयर के यंग कलेक्टर्स प्रोग्राम के तहत आयोजित किया गया था। इसके बाद मुंबई में मेथड आर्ट गैलरी के सहयोग से दूसरा शो लगाया गया, जो नवंबर से दिसंबर तक चला।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!