Edited By Mehak,Updated: 16 Jun, 2025 03:20 PM

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब हज यात्रियों को लेकर आ रही एक इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह फ्लाइट सऊदी एयरलाइंस की SV 3112 थी, जो जेद्दा से 250 हज यात्रियों...
नेशनल डेस्क : उत्तर प्रदेश के लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रविवार शाम उस समय हड़कंप मच गया जब हज यात्रियों को लेकर आ रही एक इंटरनेशनल फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह फ्लाइट सऊदी एयरलाइंस की SV 3112 थी, जो जेद्दा से 250 हज यात्रियों को लेकर लौट रही थी।
लैंडिंग से ठीक पहले पहिए से निकला धुंआ और चिंगारी
जब फ्लाइट लखनऊ एयरपोर्ट पर लैंड करने वाली थी, तभी अचानक लैंडिंग गियर (पहिए) से चिंगारी और धुंआ निकलने लगा। यात्रियों को इसकी भनक लगी तो विमान में हड़कंप मच गया। पायलट ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क किया और सावधानी से विमान की आपातकालीन लैंडिंग करवाई।
फायर ब्रिगेड ने बुझाई चिंगारी, सभी यात्री सुरक्षित
एयरपोर्ट पर पहले से अलर्ट फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी और फोम का छिड़काव करके चिंगारी को बुझाया। इसमें लगभग 20 मिनट का समय लगा। विमान रनवे पर सुरक्षित लैंड करने के बाद जैसे ही टैक्सी-वे की ओर बढ़ा, पहिए से फिर से धुंआ उठने लगा। फौरन कार्रवाई करते हुए एयरपोर्ट कर्मियों ने सभी 250 यात्रियों को सुरक्षित तरीके से विमान से बाहर निकाला। यात्रियों को इमरजेंसी गेट के ज़रिए रेस्क्यू किया गया।
तकनीकी खराबी के कारण हुआ हादसा
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, हाइड्रोलिक सिस्टम में लीक की वजह से लैंडिंग गियर में चिंगारी और धुंआ निकला। फिलहाल विमान को एयरपोर्ट पर रोक दिया गया है। एयरलाइंस के इंजीनियर्स तकनीकी जांच और मरम्मत कर रहे हैं। जब तक पूरी तरह से तकनीकी दिक्कत ठीक नहीं हो जाती, तब तक विमान को उड़ान की अनुमति नहीं दी जाएगी।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से टला बड़ा हादसा
इस पूरी घटना में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। एयरपोर्ट प्रशासन, फायर ब्रिगेड और ग्राउंड स्टाफ की तत्परता के कारण एक बड़ी दुर्घटना टल गई। एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है ताकि आगे ऐसी घटनाएं न हों।