पूरा होगा सपनों का आशियाना बनाने का सपना, YEIDA ने पेश की नई योजना

Edited By Updated: 14 Jun, 2025 10:51 AM

yeida yamuna authority plot scheme

नोएडा में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक शानदार मौका लेकर आया है। YEIDA ने अपनी YEIDA सिटी में ग्रुप हाउसिंग प्लॉट खरीदने के लिए एक नई योजना (स्कीम कोड: YEA-GH-10/2025) शुरू की है। यह...

नेशनल डेस्क. नोएडा में घर बनाने का सपना देख रहे लोगों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) एक शानदार मौका लेकर आया है। YEIDA ने अपनी YEIDA सिटी में ग्रुप हाउसिंग प्लॉट खरीदने के लिए एक नई योजना (स्कीम कोड: YEA-GH-10/2025) शुरू की है। यह स्कीम पिछले महीने शुरू हुई थी और अब इसके अगले चरण की घोषणा होने वाली है।

क्या है यह स्कीम?

यह स्कीम यमुना विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रुप हाउसिंग के लिए लाई गई है। इसमें आप सेक्टर 18, 22डी और सेक्टर 17 में प्लॉट खरीद सकते हैं। इस स्कीम के लिए रजिस्ट्रेशन हाल ही में बंद हो गए हैं और अब आवेदकों की लिस्ट जारी होने वाली है।

ई-नीलामी से होगा आवंटन

इन प्लॉट्स का आवंटन ई-नीलामी (E-auction) के ज़रिए किया जाएगा। प्राधिकरण ने इसकी तारीख भी घोषित कर दी है...

पात्र आवेदकों की सूची जारी होने की तारीख: 25 जून को उन आवेदकों के नाम जारी किए जाएंगे, जो ई-नीलामी में हिस्सा ले सकते हैं।

ई-नीलामी की तारीख और समय: 27 जून को सुबह 11 बजे से ई-नीलामी शुरू होगी।

नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी YEIDA की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।

प्लॉट पर निर्माण से जुड़े नियम

अगर आप यह प्लॉट खरीदते हैं, तो इसे खाली नहीं छोड़ सकते। प्राधिकरण ने इसके लिए कुछ ज़रूरी शर्तें रखी हैं...

निर्माण की समय-सीमा: आवंटी को 7 साल के अंदर प्लॉट पर भवन का निर्माण पूरा करना होगा।

निर्माण के चरण:

पहले 3 सालों में पहले चरण का काम पूरा करना होगा।

अगले 4 सालों में दूसरे चरण का काम पूरा करना होगा।

शर्तें पूरी न करने पर क्या होगा?

यदि खरीदार 7 साल के अंदर प्लॉट पर निर्माण नहीं करता है, तो उसे भारी नुकसान हो सकता है...

आवंटन/लीज डीड रद्द: आपका प्लॉट का आवंटन या लीज डीड रद्द की जा सकती है।

अधिकार का नुकसान: खरीदी गई ज़मीन या उस पर बने किसी भी निर्माण पर आपका अधिकार समाप्त हो जाएगा।

ई-नीलामी से जुड़े अन्य नियम

अगर किसी प्लॉट के लिए तीन से कम योग्य बोलीदाता होते हैं, तो उसकी ई-नीलामी नहीं होगी।

ऐसे मामलों में सभी प्रतिभागियों की प्रोसेसिंग फीस और ईएमडी (अर्नेस्ट मनी डिपॉजिट) वापस कर दी जाएगी।

स्कीम की जानकारी कहां से प्राप्त करें?

YEIDA ने इस स्कीम से जुड़ी जानकारी के लिए संपर्क सूत्र भी जारी किए हैं...

मोबाइल नंबर: 9899788021 पर कॉल कर सकते हैं।

ईमेल आईडी: builder@yamunaexpresswayauthority.com पर ईमेल भेज सकते हैं।

आधिकारिक वेबसाइट: आप YEIDA की आधिकारिक वेबसाइट www.yamunaexpresswayauthority.com पर जाकर भी स्कीम से जुड़ा सर्कुलर और पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!