20 साल तक पिता ने छुपाई दौलत, ग्रेजुएशन के बाद बेटे को पता चला पापा हैं 693 करोड़ के मालिक

Edited By Updated: 26 Jan, 2025 11:46 AM

zhang zilong father wealth hidden from his son for 20 years

ज़िंदगी में हर किसी का सपना होता है कि वह अपने परिवार का सहारा बने और जिम्मेदारियां उठाए। ऐसा ही सपना एक साधारण से लड़के झांग ज़िलोंग का भी था। वह ग्रेजुएशन के बाद अपने परिवार का कर्ज़ उतारने के लिए नौकरी की तैयारी कर रहा था। लेकिन अचानक उसकी...

नेशनल डेस्क:  ज़िंदगी में हर किसी का सपना होता है कि वह अपने परिवार का सहारा बने और जिम्मेदारियां उठाए। ऐसा ही सपना एक साधारण से लड़के झांग ज़िलोंग का भी था। वह ग्रेजुएशन के बाद अपने परिवार का कर्ज़ उतारने के लिए नौकरी की तैयारी कर रहा था। लेकिन अचानक उसकी ज़िंदगी में ऐसा खुलासा हुआ जिसने उसे हैरान कर दिया।

झांग ज़िलोंग को पता चला कि उसके पिता, झांग युडोंग, अरबपति हैं और उनके नाम एक बड़ी कंपनी है। हुनान स्पाइसी ग्लूटेन लटियाओ ब्रांड माला प्रिंस (Mala Prince) के फाउंडर और प्रेसिडेंट झांग युडोंग ने बेटे से 20 साल तक अपनी दौलत की सच्चाई छिपाकर रखी थी।

पिता ने क्यों छिपाई दौलत?

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, झांग युडोंग ने अपने बेटे को हमेशा बताया कि उनका परिवार कर्ज़ में डूबा हुआ है। कंपनी के बारे में झांग ज़िलोंग को जानकारी तो थी, लेकिन उन्हें यही कहा गया कि इसे चलाने के लिए बड़ा कर्ज़ लिया गया है।

साधारण ज़िंदगी की सीख

इस झूठ के चलते झांग ज़िलोंग ने अपनी ज़िंदगी बहुत साधारण तरीके से बिताई। उन्होंने हुनान की राजधानी चांग्शा में सेकेंडरी स्कूल में दाखिला लिया और फिर यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। उनकी सबसे बड़ी ख्वाहिश थी कि वह एक महीने में 6,000 युआन (लगभग 70,224 रुपये) कमाएं और परिवार का कर्ज़ धीरे-धीरे चुकाएं।

खुलासा: परिवार है अरबपति

ग्रेजुएशन के बाद झांग ज़िलोंग को उनके पिता ने बताया कि परिवार असल में बेहद अमीर है। वे 10 मिलियन युआन (लगभग 11.54 करोड़ रुपये) की कीमत वाले विला में रहते हैं। माला प्रिंस कंपनी का सालाना टर्नओवर 600 मिलियन युआन (693 करोड़ रुपये) है।

साधारण जिंदगी से अरबपति उत्तराधिकारी तक का सफर

झांग ज़िलोंग ने खुलासा किया कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह ‘fu er dai’ (दूसरी पीढ़ी का अमीर) के रूप में पहचाने जाएं। इसलिए उन्हें मेहनत का महत्व सिखाने के लिए ऐसा झूठ बोला गया।

अब झांग ज़िलोंग ने अपने पिता की कंपनी के ई-कॉमर्स विभाग में काम करना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनके सहकर्मी उनके साथ किसी अन्य कर्मचारी की तरह ही व्यवहार करते हैं। झांग ज़िलोंग की कहानी हमें यह सिखाती है कि कभी-कभी सच्चाई छिपाने का उद्देश्य बड़ा होता है। उनके पिता ने उन्हें सादगी और मेहनत का महत्व सिखाने के लिए ऐसा किया। अब, अरबों की दौलत के वारिस होने के बावजूद, झांग ज़िलोंग अपने पैरों पर खड़े होकर अपनी पहचान बनाना चाहते हैं।

 

 

 

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!