अमेरिका में भारतवंशी ने ‘‘राजनीतिक वंश' उखाड़ रचा इतिहास, जानें कौन हैं मोदी विराधी New York के पहले मुस्लिम मेयर ममदानी?

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 11:25 AM

zohran mamdani elected new york city s first muslim mayor

भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वे पहले दक्षिण एशियाई और मुस्लिम व्यक्ति हैं जिन्होंने यह पद संभाला है। प्रसिद्ध फिल्मकार मीरा नायर के बेटे ममदानी ने ट्रंप समर्थित कुओमो और रिपब्लिकन कर्टिस स्लिवा को...

New York: भारतीय मूल के जोहरान ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद का चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया।  इस चुनाव पर सभी की नजरें थीं, जिसे जीतकर ममदानी अमेरिका के सबसे बड़े शहर के शीर्ष पद पर आसीन होने वाले पहले दक्षिण एशियाई व्यक्ति और मुस्लिम व्यक्ति बन गए हैं। ममदानी (34) पिछले कई महीने से चुनाव में दूसरे उम्मीदवारों से आगे माने जा रहे थे। मंगलवार को उन्होंने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा औक राजनीतिक तौर पर प्रभावशाली नेता न्यूयॉर्क राज्य के गवर्नर रहे एंड्रयू कुओमो को पराजित किया। कुओमो ने स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था और उन्हें मतदान से ठीक पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन मिला था।

 

ममदानी ने न्यूयॉर्क शहर के मेयर पद के लिए हुए डेमोक्रेटिक प्राइमरी मुकाबले में कुओमो को हराकर सबको चौंका दिया था। इसी साल जून में उन्हें प्राइमरी चुनाव में विजेता घोषित किया गया था। उनकी प्रचार टीम ने कहा था, “जोहरान ममदानी मेयर पद के लिए इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं ताकि कामकाजी वर्ग के न्यूयॉर्क वासियों के लिए जीवनयापन खर्च कम किया जा सके। देश की कठिन आर्थिक और राजनीतिक परिस्थिति के बीच बढ़ती महंगाई और रोजगार की अनिश्चितता से जूझ रहे युवाओं और कामकाजी वर्ग के बीच ममदानी लगातार समर्थन हासिल कर रहे थे। ममदानी की जीत के साथ न्यूयॉर्क शहर और अमेरिका में एक नए राजनीतिक व वैचारिक दौर की शुरुआत हो गई है। अब एक लोकतांत्रिक व समाजवादी विचारधारा का व्यक्ति उस शहर की बागडोर संभालने जा रहा है, जहां पूंजीवाद का दबदबा रहा है।  

 

न्यूयॉर्क सिटी के मेयर चुने गए जोहरान ममदानी ने घोषणा की कि उनकी जीत ने एक ‘‘राजनीतिक वंश'' को उखाड़ फेंका है। उन्होंने भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के शब्दों का हवाला देते हुए कहा कि उनकी जीत के साथ न्यूयॉर्क शहर ने ‘‘पुराने से नए युग में कदम रखा है।'' ममदानी ने अपने विजय भाषण में मंगलवार रात कहा, ‘‘दोस्तो, हमने एक राजनीतिक वंश को उखाड़ फेंका है। मैं एंड्रयू कुओमो को निजी जीवन में शुभकामनाएं देता हूं लेकिन आज रात के बाद मैं उनका नाम अंतिम बार ले रहा हूं, क्योंकि अब हम उस राजनीति को पलट रहे हैं जो कुछ गिने-चुने लोगों की सेवा करती थी। बता दें कि 27 मई 2025 को इज़राइल के खिलाफ बयान देते हुए कहा कि “अमेरिका को इज़राइल को सैन्य सहायता रोक देनी चाहिए।”और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना इज़राइली पीएम नेतन्याहू से की थी।  27 मई 2025 को दिए अपने एक बयान में उन्होंने कहा था कि “हमें मोदी को उसी तरह देखना चाहिए जैसे हम इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को देखते हैं। वे गुजरात 2002 के दंगों में मुसलमानों के खिलाफ हुई हिंसा के जिम्मेदार रहे हैं।”

 

जोहरान ममदानी के बारे में प्रमुख जानकारी

  •  जोहरान ममदानी प्रसिद्ध भारतीय फिल्म निर्माता मीरा नायर और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं।
  • उनका जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ और वे सात वर्ष की आयु में अपने परिवार के साथ न्यूयॉर्क आ गए।
  • उन्होंने ‘ब्रॉन्क्स हाई स्कूल ऑफ साइंस’ से पढ़ाई की और बॉडविन कॉलेज से अफ्रीकाना स्टडीज़ में स्नातक किया।
  • वे स्कूल की पहली क्रिकेट टीम के सह-संस्थापक भी रहे हैं।
  •  ममदानी ने वर्ष 2018 में अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की।
  • शुरुआत में उन्होंने ‘फोरक्लोज़र प्रिवेंशन हाउसिंग काउंसलर’ के रूप में काम किया।
  • उन्होंने गरीब और रंगभेद झेल रहे परिवारों को बेघर होने से बचाने का प्रयास किया। इसी अनुभव ने उन्हें राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया।
  •  वर्ष 2020 में वे पहली बार न्यूयॉर्क विधानसभा के लिए चुने गए और 36वें असेंबली जिले का प्रतिनिधित्व किया।
  • उन्होंने कामकाजी वर्ग और युवाओं के मुद्दों पर लगातार आवाज उठाई।
  •  2025 में ममदानी ने न्यूयॉर्क के मेयर चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लिवा और स्वतंत्र उम्मीदवार एंड्रयू कुओमो को हराया।
  • उनकी जीत को अमेरिका में एक नए समाजवादी और लोकतांत्रिक युग की शुरुआत माना जा रहा है।
  •  ममदानी लोकतांत्रिक समाजवादी विचारधारा के समर्थक हैं।
  • उन्होंने वादा किया है कि वे किराए स्थिर करेंगे,सस्ती आवास योजनाओं को बढ़ावा देंगे।
  •  न्यूयॉर्कवासियों के लिए जीवनयापन की लागत कम करेंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!