Edited By Diksha Raghuwanshi,Updated: 13 Nov, 2025 12:06 AM

राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकान्त त्यागी ने जनपद गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष राहुल त्यागी के निवास पर पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व पार्टी जिला अध्यक्ष के परिजनों से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने संगठन...
राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीकान्त त्यागी ने जनपद गाजियाबाद के जिला अध्यक्ष राहुल त्यागी के निवास पर पहुंचकर पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व पार्टी जिला अध्यक्ष के परिजनों से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने संगठन की गतिविधियों, राष्ट्रवादी सदस्यता अभियान और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की रणनीति पर विस्तृत चर्चा की।
इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, पदाधिकारी एवं समर्थक श्रीकान्त त्यागी के स्वागत के लिए उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल आज उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक सशक्त विकल्प के रूप में उभर रहा है, और “वर्ष 2027 में प्रदेश की राजनीति की दशा और दिशा राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल ही तय करेगा।” जनता अब पारंपरिक राजनीति से ऊब चुकी है। वादों और प्रचार की राजनीति से हटकर, जनता अब ऐसे नेतृत्व की तलाश में है जो न केवल राष्ट्र के प्रति समर्पित हो, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग की वास्तविक जरूरतों को समझते हुए ठोस कार्य कर सके। इसी भावना को राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल अपने हर कदम में आत्मसात किए हुए है।
श्रीकान्त त्यागी ने कहा कि उनकी पार्टी की विचारधारा “राष्ट्र धर्म सर्वप्रथम” के सिद्धांत पर आधारित है। यह विचारधारा जाति, धर्म या क्षेत्र से ऊपर उठकर राष्ट्र की एकता, समानता एवं सामाजिक न्याय को केंद्र में रखती है। उन्होंने कहा कि पार्टी का उद्देश्य केवल सत्ता प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज में ऐसी व्यवस्था स्थापित करना है जहाँ प्रत्येक नागरिक को अवसर, सुरक्षा, उन्नति और सम्मान प्राप्त हो।
उन्होंने युवाओं से विशेष रूप से आह्वान किया कि वे राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल से जुड़कर राजनीति को स्वच्छता, पारदर्शिता और जनसेवा के मार्ग पर आगे बढ़ाएँ। उन्होंने कहा कि देश का भविष्य तभी सुरक्षित होगा जब राजनीति में राष्ट्रवाद और नैतिकता की भावना पुनः स्थापित होगी।
बैठक के दौरान जिला अध्यक्ष राहुल त्यागी ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि गाजियाबाद जिला संगठन श्रीकान्त त्यागी जी के नेतृत्व में दिन-प्रतिदिन सशक्त हो रहा है। कार्यकर्ता प्रत्येक मोहल्ले और गाँव में जाकर पार्टी के सिद्धांतों और उद्देश्यों को जन-जन तक पहुँचा रहे हैं।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने यह संकल्प लिया कि आने वाले विधानसभा चुनावों में राष्ट्रवादी नवनिर्माण दल को बूथ स्तर तक मजबूत कर, प्रदेश के प्रत्येक कोने में उसका संदेश पहुँचाया जाएगा। सभी ने एक स्वर में कहा कि रानद सुप्रीमो श्रीकान्त त्यागी का नेतृत्व आज युवाओं, किसानों, महिलाओं और बुजुर्गों के बीच एक नई ऊर्जा का प्रतीक बन चुका है।