सुखबीर बादल ने की मंडीयां खुली रखने की मांग

Edited By Updated: 15 Nov, 2023 09:17 PM

sukhbir badal demanded to keep the mandis open

सुखबीर बादल ने की मंडीयां खुली रखने की मांग

चंडीगढ़, 15 नवंबर (अर्चना सेठी) शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज मंडियों में धान की आवक जारी होने के बावजूद राज्य की 1559 अनाज मंडियों को बंद करने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार की निंदा की और 20 नवंबर तक राज्य भर में धान की खरीद का काम जारी रखने की भी मांग की है।
 

 

अकाली दल अध्यक्ष ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘इस सरकार ने पहले दिन से ही फसल के नुकसान का मुआवजा देने से इंकार करके किसानों के साथ भेदभाव किया है और अब मनमाने ढ़ंग से मंडियों को बंद करके किसानों को अधर में छोड़ रही है’’।
 

 

सुखबीर सिंह बादल ने जोर देकर कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इस तथ्य के बावजूद कि कल मंडियों में 2.91 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई जो पिछले साल की इसी अवधि की तुलना में 18 फीसदी ज्यादा है, इसके बावजूद आप सरकार खरीद केंद्र बंद कर रही है। उन्होने कहा कि बारिश के कारण कटाई में देरी की वजह से बड़ी मात्रा में उपज अभी तक मंडियों में नही पहुंची है। उन्होेने कहा, ‘‘जिन किसानों ने जुलाई में बाढ़ के कारण अपनी फसल बर्बाद होने के बाद धान की दोबारा रोपाई की थी, उनकी उपज अभी तक बाजार में नही आ पाई है। इसीलिए सरकार को पूरी उपज खरीद होने के बाद ही खरीद केंद्र बंद करने चाहिए’’।
 

 

बादल ने दिवाली के दिन राज्य में अचानक 4.7 लाख मीट्रिक टन धान की आमद की भी सीबीआई जांच की मांग की है। उन्होने कहा, ‘‘किसान जानते हैं कि दिवाली पर खरीद नही की जाती, क्योंकि इस दिन खरीद कर्मचारी और आढ़ती मंडियों में मौजूद नही होते हैं’’। उन्होने कहा कि इसके बावजूद दिवाली पर 4.7 लाख मीट्रिक टन उपज की खरीद हुई है। उन्होने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि या तो धान से मुनाफा कमाने के लिए रिसाइकिल किया गया है या फिर राज्य के बाहर से धान की खरीद की गई है’’। उन्होने कहा, ‘‘ चूंकि यह केवल राजनीतिक संरक्षण में किया जा सकता है, इसीलिए इस मामले की जांच राज्य सतर्कता  विभाग द्वारा न करके सीबीआई को सौंप दी जानी चाहिए ताकि मामले की  सच्चाई सामने आ सके।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!