Edited By ,Updated: 17 Dec, 2015 08:58 AM

चेन्नईयन एफसी ने एटलेटिको डी कोलकाता के खिलाफ सेमीफाइनल का दूसरा चरण हालांकि बुधवार को 1-2 से गंवा दिया लेकिन वह सेमीफाइनल ...
कोलकाता: चेन्नईयन एफसी ने एटलेटिको डी कोलकाता के खिलाफ सेमीफाइनल का दूसरा चरण हालांकि बुधवार को 1-2 से गंवा दिया लेकिन वह सेमीफाइनल के दोनों चरण के कुल 4-2 के स्कोर की बदौलत इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के फाइनल में पहुंच गया जहां उसका मुकाबला एफसी गोवा से होगा।
भारतीय वनडे कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के मालिकाना हक वाली टीम चेन्नई ने सेमीफाइनल का पहला चरण 3-0 से जीता था और गत चैंपियन कोलकाता को फाइनल में प्रवेश करने के लिए यह मुकाबला कम से कम चार गोल के अंतर से जीतना था लेकिन वह ऐसा करने में नाकाम रही और लगातार दूसरे वर्ष खिताबी मुकाबले में पहुंचने का उसका सपना भी पूरा नहीं हो सका।
साल्ट लेक स्टेडियम में खेले गये इस रोमांचक मुकाबले में कोलकाता की टीम को उसके घरेलू प्रशंसकों का भरपूर समर्थन मिला। कोलकाता ने इस मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और 22वें मिनट में देजन लेकिक ने गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद दोनों ही टीमों ने रक्षात्मक खेल दिखाया और हाफ टाइम तक स्कोर 1-0 से कोलकाता के ही पाले में रहा।