Edited By PTI News Agency,Updated: 02 Jul, 2022 03:37 PM

चंडीगढ़, दो जुलाई (भाषा) अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आये तीन साल के एक बच्चे को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
चंडीगढ़, दो जुलाई (भाषा) अनजाने में भारतीय सीमा में घुस आये तीन साल के एक बच्चे को पाकिस्तानी रेंजर्स को सौंप दिया गया। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को यह जानकारी दी।
बीएसएफ के एक बयान के अनुसार शुक्रवार को पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में बल के जवानों ने इस पाकिस्तानी बच्चे को पकड़ा।
बयान में कहा गया है, ‘‘बच्चा कुछ भी नहीं बता पा रहा था और उसे बीएसएफ के सुरक्षित संरक्षण में रखा गया। चूंकि यह अनजाने में भटककर आ जाने का मामला था, इसलिए बीएसएफ ने पाक रेंजर्स से संपर्क किया।’’
बीएसएफ ने कहा कि इस बच्चे को सद्भावना एवं मानवीय आधार पर पाकिस्तानी रेंजर्स के हवाले कर दिया गया।
उसने कहा, ‘‘ बीएसएफ अनजाने में भटककर आ जाने वालों के साथ हमेशा मानवीय रुख अपनाता है।’’
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।