Edited By PTI News Agency,Updated: 13 Nov, 2022 06:26 PM

नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) पेवर्ल्ड ने डेटा-आधारित ऋण सेवाओं जैसे नए बाजारों में प्रवेश के साथ अपने सकल लेनदेन मूल्य (जीटीवी) के अगले एक वर्ष में दोगुना होकर 22,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी...
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) पेवर्ल्ड ने डेटा-आधारित ऋण सेवाओं जैसे नए बाजारों में प्रवेश के साथ अपने सकल लेनदेन मूल्य (जीटीवी) के अगले एक वर्ष में दोगुना होकर 22,000 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
वित्तीय प्रौद्योगिकी (फिनटेक) कंपनी का दावा है कि फिलहाल उसकी जीटीवी करीब 11,000 करोड़ रुपये है।
पेवर्ल्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित त्यागी ने कहा, "हमारी सालाना जीटीवी करीब 11,000 करोड़ रुपये है। हम अगले 12 महीनों में इसे दोगुना कर करीब 22,000 करोड़ रुपये करने की उम्मीद कर रहे हैं।"
पेवर्ल्ड खुदरा विक्रेताओं को ट्रेन टिकट बेचने, आधार-सक्षम भुगतान सेवाएं, म्यूचुअल फंड, बीमा और फास्टैग जैसी सेवाओं के लिए एक मंच उपलब्ध कराती है।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।