Edited By PTI News Agency,Updated: 08 Feb, 2023 06:03 PM

नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) एयर कूलर और उपकरण बनाने वाली कंपनी सिम्फनी का दिसंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 85.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) एयर कूलर और उपकरण बनाने वाली कंपनी सिम्फनी का दिसंबर, 2022 को समाप्त चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 85.71 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 39 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सिम्फनी ने एक नियामकीय सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने एक साल पहले अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में 21 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान कंपनी की परिचालन आय 35.12 प्रतिशत बढ़कर 277 करोड़ रुपये हो गयी, जो साल भर पहले की समान अवधि में 205 करोड़ रुपये थी।
भारतीय बाजार से कंपनी का राजस्व 198 करोड़ रुपये रहा, जबकि वैश्विक बाजारों का योगदान 79 करोड़ रुपये का रहा।
तिमाही में कंपनी का कुल खर्च 243 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में 32.06 प्रतिशत अधिक है।
सिम्फनी ने निदेशक मंडल ने बुधवार को हुई बैठक में 200 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।