Edited By PTI News Agency,Updated: 12 Mar, 2023 05:49 PM

नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) भारत और रूस अपने द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते को संशोधित करने के लिए ‘सैद्धांतिक रूप से’ सहमत हो गए हैं, जिसके तहत रूसी विमानन कंपनियों को विभिन्न भारतीय शहरों के लिए लगभग 64 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करने की अनुमति...
नयी दिल्ली, 12 मार्च (भाषा) भारत और रूस अपने द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते को संशोधित करने के लिए ‘सैद्धांतिक रूप से’ सहमत हो गए हैं, जिसके तहत रूसी विमानन कंपनियों को विभिन्न भारतीय शहरों के लिए लगभग 64 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मौजूदा समझौते के तहत रूस भारत के लिए एक सप्ताह में सिर्फ 52 यात्री उड़ानें संचालित कर सकता है।
अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, “भारत ‘सैद्धांतिक रूप से’ साप्ताहिक उड़ानों की संख्या बढ़ाने पर सहमत हो गया है। अब रूसी विमानन कंपनियां भारत के लिए 52 की बजाय 64 उड़ान संचालित कर सकती हैं। इस संबंध में, द्विपक्षीय हवाई सेवा समझौते में उचित समय पर संशोधन किया जाएगा।”
वर्तमान में एयरोफ्लॉट भारत के लिए सात साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है जबकि भारत की कोई भी उड़ान रूस के लिए संचालित नहीं है। पहले, एयर इंडिया की उड़ानें मास्को जाती थीं।
नाम गोपनीय रखने की शर्त पर अधिकारी ने यह भी बताया कि भारत में संचालन के लिए मंजूरी प्राप्त अधिकतम साप्ताहिक उड़ानों के कोटे का पूरा उपयोग करने में रूसी वाहकों को कुछ समय लगेगा।
यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।