Edited By Rohini Oberoi,Updated: 30 Oct, 2025 10:36 AM

कैरिबियाई सागर में उठा भयंकर तूफान 'मेलिसा' दक्षिणी हैती और जमैका में कहर बनकर टूटा है। इस विनाशकारी तूफान के चलते अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
इंटरनेशनल डेस्क। कैरिबियाई सागर में उठा भयंकर तूफान 'मेलिसा' दक्षिणी हैती और जमैका में कहर बनकर टूटा है। इस विनाशकारी तूफान के चलते अब तक कम से कम 25 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
हैती में मौत और बाढ़ का तांडव
रिपोर्ट के मुताबिक तूफान 'मेलिसा' के कारण हैती में मूसलाधार बारिश हुई जिससे एक नदी का तटबंध (किनारा) टूट गया। तटबंध टूटने से पानी का भयानक सैलाब आया और उसने 25 लोगों की जान ले ली। यह इलाका पिछले एक सप्ताह से मेलिसा की लगातार बारिश से जूझ रहा था और अनुमान है कि यहाँ 12 इंच से अधिक वर्षा हुई है। हैती की नागरिक सुरक्षा एजेंसी का केवल एक ही अधिकारी प्रभावित क्षेत्र में मौजूद था। वहीं बाढ़ का पानी बढ़ने पर निवासी अपनी जान बचाने के लिए खुद ही सुरक्षित स्थानों की ओर भागते रहे।
जमैका में भी भारी नुकसान
तूफान 'मेलिसा' ने जमैका में भी भारी तबाही मचाई। तूफान के गुजर जाने के बाद जमैका के अधिकारियों ने तूफान से प्रभावित सेंट एलिजाबेथ पैरिश से चार शव बरामद किए हैं। पूरे द्वीप में लोगों को बचाने और मदद पहुंचाने का काम (रेस्क्यू ऑपरेशन) तेजी से जारी है।
बिजली संकट गहराया
देश की मुख्य बिजली कंपनी जमैका पब्लिक सर्विस ने जानकारी दी है कि वह बिजली ग्रिड (पूरे सिस्टम) को हुए नुकसान का जायजा ले रही है। यह आकलन बिजली बहाल करने की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है। कंपनी ने सोशल मीडिया पर बताया कि इससे उन्हें सबसे सुरक्षित और तेज तरीके से बिजली बहाल करने के लिए जरूरी सारी जानकारी मिल जाएगी। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि जमैका का लगभग 77 प्रतिशत हिस्सा अभी भी अंधेरे में डूबा हुआ है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि तूफान आने से पहले ही देश का बिजली तंत्र दबाव में था।
तूफान की तीव्रता
तूफान मेलिसा ने मंगलवार को जमैका में सैफिर-सिम्पसन पैमाने पर श्रेणी 5 (Category 5) के एक शक्तिशाली तूफान के रूप में प्रवेश किया था। यह इस पैमाने पर सबसे अधिक तीव्रता होती है जो विनाशकारी तबाही मचाती है। जांच एजेंसियाँ नुकसान की पूरी सीमा का आकलन कर रही हैं।
अमेरिकी राष्ट्रीय तूफान केंद्र के अनुसार यह तूफान सोमवार की सुबह श्रेणी 3 के तूफान के रूप में क्यूबा पहुंचा था लेकिन बुधवार दोपहर तक मेलिसा लगभग 100 मील प्रति घंटे की लगातार हवाओं के साथ श्रेणी 2 के तूफान में कमजोर हो गया है।