छुट्टियों की कर लो तैयारी! साल 2026 में आ रहे हैं ढेरों लॉन्ग वीकेंड, जानें कब-कब मिलेगा घूमने का मौका

Edited By Updated: 28 Dec, 2025 01:11 PM

long weekends india 2026 holiday calendar leave planning guide

वर्ष 2026 घुमक्कड़ी के शौकीनों के लिए बेहद खास होने वाला है। साल की शुरुआत और गणतंत्र दिवस के आसपास 4-4 दिन के लंबे वीकेंड मिल रहे हैं। इसके अलावा गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा और गांधी जयंती जैसे त्योहारों के शुक्रवार को पड़ने से कई तीन दिवसीय ब्रेक...

नेशनल डेस्क : साल 2026 उन लोगों के लिए खास साबित होने वाला है जो पहले से छुट्टियों की योजना बनाना पसंद करते हैं। आने वाले वर्ष में कई बड़े त्योहार और सरकारी अवकाश वीकेंड के आसपास पड़ रहे हैं, जिससे कम छुट्टियां लेकर लंबे ब्रेक का आनंद लेने के कई अवसर मिलेंगे। जनवरी की शुरुआत से लेकर साल के अंत तक त्योहारों के मौसम में ट्रैवल और आराम के भरपूर मौके बन रहे हैं। सही प्लानिंग के साथ 2026 में बार-बार लॉन्ग वीकेंड का फायदा उठाया जा सकता है।

जनवरी 2026 में लॉन्ग वीकेंड के मौके
नए साल की शुरुआत ही छुट्टियों के शानदार अवसर के साथ हो रही है। 1 जनवरी 2026, यानी नववर्ष का दिन गुरुवार को पड़ रहा है। यदि शुक्रवार, 2 जनवरी को एक दिन की छुट्टी ली जाए, तो 1 जनवरी से 4 जनवरी तक लगातार चार दिन का लॉन्ग वीकेंड बनाया जा सकता है। यह समय नए साल की यात्रा या परिवार के साथ सुकून भरे पल बिताने के लिए आदर्श रहेगा।

इसके अलावा, महीने के अंत में भी छुट्टियों का अच्छा संयोजन बन रहा है। बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवस लगभग एक साथ पड़ रहे हैं। यदि 23 और 24 जनवरी को रणनीतिक रूप से छुट्टी ली जाए, तो 23 जनवरी से 26 जनवरी तक एक और चार दिन का लंबा वीकेंड मिल सकता है।

मार्च–अप्रैल 2026 में त्योहारों के साथ छुट्टियां
मार्च और अप्रैल का समय न सिर्फ त्योहारों से भरा होता है, बल्कि मौसम भी घूमने के लिहाज से अनुकूल रहता है। मार्च में होली को वीकेंड के साथ जोड़कर छुट्टी का आनंद लिया जा सकता है। वहीं अप्रैल में 3 अप्रैल को गुड फ्राइडे पड़ रहा है, जिससे बिना ज्यादा छुट्टी लिए तीन दिन का आरामदायक वीकेंड बन सकता है।

मई 2026 में छुट्टियों का अवसर
मई की शुरुआत भी सुकून भरे ब्रेक का मौका दे रही है। बुद्ध पूर्णिमा शुक्रवार को पड़ रही है, जिससे शनिवार और रविवार मिलाकर तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड बन रहा है। यह समय खासतौर पर उन लोगों के लिए उपयुक्त है जो भीड़-भाड़ से दूर शांत जगहों पर समय बिताना चाहते हैं।

जून 2026 में छुट्टी की योजना
जून के अंत में मोहर्रम के कारण एक और लॉन्ग वीकेंड मिलने की संभावना है। यह छुट्टी मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने से पहले आती है, जिससे यह छोटी और ताजगी भरी यात्रा या ब्रेक लेने का अच्छा समय बन जाता है।

अगस्त–सितंबर 2026 में त्योहारों की बहार
अगस्त के आखिर से ही त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाता है। 28 अगस्त को रक्षाबंधन और 4 सितंबर को जन्माष्टमी वीकेंड के आसपास पड़ रहे हैं। इससे कम छुट्टी लेकर तीन दिन की छुट्टियों की योजना बनाना आसान हो जाता है। वहीं सितंबर में 14 सितंबर को गणेश चतुर्थी वीकेंड के साथ पड़ रही है, जिससे एक सुकून भरा त्योहार ब्रेक लेने का शानदार अवसर मिलेगा।

अक्टूबर 2026 में सबसे ज्यादा छुट्टियों के मौके
अक्टूबर को 2026 का सबसे व्यस्त छुट्टियों वाला महीना माना जा सकता है। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती शुक्रवार को पड़ रही है, जिससे महीने की शुरुआत में ही तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड मिल जाता है। इसके अलावा महीने के अंत में दशहरा और वाल्मीकि जयंती जैसे बड़े त्योहार भी लंबी छुट्टियों का अवसर प्रदान करते हैं। थोड़ी समझदारी से योजना बनाकर बिना ज्यादा लीव खर्च किए लंबा ब्रेक लिया जा सकता है।

नवंबर–दिसंबर 2026 में साल का शानदार अंत
साल का अंतिम हिस्सा भी छुट्टियों से भरपूर रहेगा। नवंबर की शुरुआत में दिवाली और गोवर्धन पूजा वीकेंड के आसपास पड़ रही हैं, जिससे त्योहारों की छुट्टियों को और भी खास बनाया जा सकता है। वहीं साल का अंत भी छुट्टियों के साथ हो रहा है, क्योंकि 25 दिसंबर को क्रिसमस शुक्रवार को पड़ रहा है। इससे एक बार फिर तीन दिन का लॉन्ग वीकेंड मिलेगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!