शारदीय नवरात्र से शुरू होगा 'मिशन शक्ति' का पांचवां चरण: CM योगी बोले- 'नारी शक्ति का सम्मान ही प्रदेश की शक्ति है'

Edited By Updated: 17 Sep, 2025 11:00 PM

fifth phase of mission shakti will begin from sharadiya navratri cm yogi

उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर योगी सरकार एक बार फिर सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर ‘मिशन शक्ति’ अभियान के पांचवें चरण की शुरुआत की जाएगी।

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को लेकर योगी सरकार एक बार फिर सक्रिय हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर ‘मिशन शक्ति’ अभियान के पांचवें चरण की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने यह घोषणा बुधवार को लखनऊ में आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान की। उन्होंने बताया कि यह चरण 22 सितंबर 2025 से प्रारंभ होकर 30 दिनों तक प्रदेशभर में चलाया जाएगा।

2020 से अब तक चार सफल चरण
मुख्यमंत्री योगी ने बताया कि मिशन शक्ति की शुरुआत वर्ष 2020 में हुई थी। इसके चार चरण अब तक पूरे हो चुके हैं और इनका प्रदेश की महिलाओं और बालिकाओं के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस अभियान से महिला सुरक्षा, उनकी गरिमा की रक्षा और आर्थिक-सामाजिक सशक्तिकरण के क्षेत्र में प्रभावी परिणाम सामने आए हैं।

मुख्य फोकस: सुरक्षा के साथ-साथ आत्मनिर्भरता
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मिशन शक्ति के आगामी चरण में केवल सुरक्षा तक ही सीमित न रहकर महिलाओं को स्वावलंबन और नेतृत्व की दिशा में भी प्रोत्साहित किया जाए। इस बार अभियान के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थानों, ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

22 सितंबर से 30 दिन का विशेष अभियान
नवरात्रि के शुभारंभ के दिन से शुरू होकर यह अभियान 30 दिनों तक पूरे प्रदेश में चलाया जाएगा, जिसमें: जागरूकता रैलियां, साइबर क्राइम के प्रति संवेदनशीलता कार्यक्रम, सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग सेशन, महिला हेल्पलाइन की जानकारी का प्रचार, कन्या पूजन और नारी गौरव समारोह, जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।

योगी का संदेश- 'नारी शक्ति का सम्मान ही प्रदेश की शक्ति है'
सीएम योगी ने कहा, “नारी शक्ति का सम्मान ही प्रदेश की शक्ति है। मिशन शक्ति के माध्यम से हम समाज की सोच को बदलने का प्रयास कर रहे हैं। यह केवल सरकारी योजना नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना का अभियान है।”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!