Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 06 Jul, 2025 04:12 PM

सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है लेकिन हाल ही में एक लड़की ने जो किया उसने सबको चौंका दिया। इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती खुलेआम माइक पर खड़े होकर ऐसी शादी की शर्तें रख रही है जिसे सुनकर लोग...
नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है लेकिन हाल ही में एक लड़की ने जो किया उसने सबको चौंका दिया। इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहे एक वीडियो में एक युवती खुलेआम माइक पर खड़े होकर ऐसी शादी की शर्तें रख रही है जिसे सुनकर लोग हैरान भी हैं और हंसते-हंसते लोटपोट भी हो रहे हैं।
दारू पीने वाला चाहिए दूल्हा!
इस वीडियो में लड़की पूरी सजधज के साथ पार्क में खड़ी नजर आ रही है और जब इंटरव्यू लेने वाले युवक ने उससे पूछा, “आपको कैसा लड़का चाहिए?” तो उसका जवाब चौंकाने वाला था। लड़की ने बिना हिचकिचाए कहा, “दारूबाज लड़का चाहिए।” जी हां, उसने साफ-साफ कहा कि उसे ऐसा लड़का चाहिए जो शराब का शौकीन हो।
दहेज में बुलेट और दीवाना पलंग भी
इतना ही नहीं लड़की ने दहेज में जो देने की बात कही उसने तो हद ही कर दी। लड़की कहती है कि दारूबाज दूल्हे को वह 5 लाख रुपये नकद, एक बुलेट बाइक और एक ‘दीवाना पलंग’ देगी। “दीवाना पलंग” शब्द ने सोशल मीडिया यूज़र्स को गुदगुदाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
लोगों की प्रतिक्रियाएं - हंसी का तड़का
वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते ही यह तेजी से वायरल हो गया। इंस्टाग्राम अकाउंट @desh_bandhu_media पर पोस्ट किए गए इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
कुछ मजेदार कमेंट्स:
-
“दारू पीने वाले लाइन में लगो, मौक़ा आया है।”
-
“भाई ये दहेज पैकेज तो जबरदस्त है, अप्लाई कर दूं?”
-
“ये शादी नहीं, कोई बिग बॉस का टास्क लग रहा है।”