अमृत योजना के तहत निगम को केंद्र से मिलेंगे 349 करोड़

Edited By ,Updated: 26 Jun, 2016 08:40 AM

349 crore from the centre to meet the corporation scheme

चंडीगढ़ नगर निगम को अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) योजना के तहत 349 करोड़ रुपए केंद्र से मिलेंगे। इस योजना के एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में निगमायुक्त बी. पुरुषार्था ने कहा कि इस साल 98 करोड़ रुपए खर्च...

चंडीगढ़, (राय): चंडीगढ़ नगर निगम को अटल मिशन फॉर रेजुवेनशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (अमृत) योजना के तहत 349 करोड़ रुपए केंद्र से मिलेंगे। इस योजना के एक वर्ष पूरा होने पर शनिवार को पत्रकार सम्मेलन में निगमायुक्त बी. पुरुषार्था ने कहा कि इस साल 98 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे और 33 करोड़ निगम को पहले से ही केंद्र की तरफ से इसके लिए सैंक्शन हो गए हैं। 

 

योजना के तहत निगम ने जिन परियोजना को पूरा करना है, उसमें मुख्य रूप से पीने के पानी की सप्लई व सीवरेज व्यवस्था शामिल है। इनमें सुधार करने के लिए प्रयास किया जाएगा, क्योंकि सीवरेज व पीने की पानी की पाइप लाइन इकट्ठी होने के चलते कई शिकायतें उन्हें मिलती हैं।

 

इस योजना के तहत दोनों पाइप लाइन को अलग-अलग किया जाएगा, ताकि बीमारियां फैलने का भी खतरा कम होगा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि पंजाब से जो 35 एम.जी.डी. पानी मिलना है, उसे भी इस योजना के तहत ही पूरा किया जाना है। 

 

इसके अलावा इस योजना के तहत जिन परियोजनाओं को पूरा किया जाना है। उसमें मद्रासी कालोनी में हाऊस नं. 4043 से लेकर 6378 तक पी.वी.सी. वाटर सप्लाई लाइन को डी/आई वाटर सप्लाई पाइप लाइन के साथ बदलने, मनीमाजरा, इंदिरा कालोनी में वाटर सप्लाई लाइन को सिफ्ट करने, डड्डूमाजरा पुनर्वास कालोनी में मौजूदा सी.आई./पी.वी.सी. वाटर सप्लाई पाइप लाइन को बदलकर डी.आई. वाटर सप्लाई पाइप लाइन बिछाने व राम दरबार फेज-1, 2 में अतिरिक्त सीवरेज सिस्टम प्रदान करने आदि परियोजनाएं शामिल है।

 

मेयर अरुण सूद ने इस मौके पर कहा कि इस योजना के तहत एनर्जी ऑडिट भी की जाएगी, ताकि इलैक्ट्रीसिटी पर जो खर्च हो रहा है, उसे कम किया जा सकें। इसके अलावा सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने के परियोजना को भी इसी योजना के अंतर्गत पूरा किया जाना है, क्योंकि निगम ने जो नए प्लांट लगाए हैं, उनकी क्षमता ज्यादा पानी ट्रीट करने की है, जबकि पहले से जो प्लांट लगे हुए हैं, वे कम पानी ट्रीट करते हैं। इसके साथ ही फाइनांस एंड रैवेन्यू व टाऊन प्लाङ्क्षनग आदि क्षेत्रों में ट्रेनिंग के लिए अधिकारियों व पार्षदों को हैदराबाद भी भेजा जाएगा।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!