भारत के बाद जापान में धूम मचाएगी होंडा एलिवेट, 'डब्ल्यूआर-वी' नाम से होगी सेल

Edited By Radhika,Updated: 20 Nov, 2023 06:25 PM

after india honda elevate will make a splash in japan

होंडा एलिवेट को कंपनी ने जापान में पेश कर दिया है। यहां एलिवेट को 'डब्ल्यूआर-वी' नाम दिया गया है। होंडा ने भारत में अपने जैज़-आधारित सब-4 मीटर क्रॉसओवर के लिए WR-V नेमप्लेट का उपयोग किया था

ऑटो डेस्क: होंडा एलिवेट जापान में 'डब्ल्यूआर-वी' नाम से एंट्री करने वाली है। इसका एक्सटीरियर काफी हद तक भारतीय मॉडल के समान होगा। इसके मुख्य हाइलाइट्स में  एक बड़ा और बोल्ड फ्रंट ग्रिल, इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी प्रोजेक्टर फ्रंट फॉग लैंप, आर17 डुअल-टोन डायमंड-कट अलॉय व्हील, एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ ऑटो-फोल्ड ओआरवीएम शामिल हो सकते हैं। होंडा ने भारत में अपने जैज़-आधारित सब-4 मीटर क्रॉसओवर के लिए WR-V नेमप्लेट का उपयोग किया था जिसे अप्रैल 2023 में बंद कर दिया गया था।

PunjabKesari

जापान में एलिवेट को ऑल-ब्लैक केबिन थीम और एक अलग अपहोल्स्ट्री के साथ लाया गया है, जबकि भारतीय बाज़ार में इसे ब्राउन थीम में पेश किया गया है। जापान-स्पेक मॉडल 5 मोनोटोन कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा, जबकि भारत में एलिवेट 7 मोनोटोन और 3 डुअल-टोन कलर ऑप्शन में आती है। वहीं जापान में इसे स्पेशल क्रिस्टल ब्लैक पर्ल कलर में पेश किया जाएगा।  

 

 

 

 

Related Story

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!