मई महीने में कुछ यूं रही होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस और बजाज ऑटो की बिक्री

Edited By Parminder Kaur,Updated: 03 Jun, 2023 12:54 PM

honda motorcycle tvs and bajaj auto sales in may

भारतीय बाजार में दो पहिया वाहनों की लगातार अच्छी बिक्री हो रही है। मई महीना भी इनके लिए काफी शानदार रहा है। चलिए जानते हैं इस महीने होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस और बजाज ऑटो की कितने यूनिट्स की बिक्री है।

ऑटो डेस्क. भारतीय बाजार में दो पहिया वाहनों की लगातार अच्छी बिक्री हो रही है। मई महीना भी इनके लिए काफी शानदार रहा है। चलिए जानते हैं इस महीने होंडा मोटरसाइकिल, टीवीएस और बजाज ऑटो की कितने यूनिट्स की बिक्री है। 


होंडा मोटरसाइकिल

PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, होंडा मोटरसाइकिल ने मई में कुल 329393 यूनिट्स की बिक्री की है। इसमें से भारतीय बाजार में 311144 यूनिट्स और 18249 यूनिट्स को एक्सपोर्ट किया गया है। हाल ही में कंपनी ने शाइन 100 मार्केट में लॉन्च किया है। इसे कई राज्यों में ऑफर किया जा रहा है, जिससे बिक्री बढ़ी है।


टीवीएस

PunjabKesari
टीवीएस ने मई में कुल 330609 यूनिट्स की बिक्री की है, जिससे घरेलू बाजार में 32 फीसदी की ग्रोथ हासिल हुई है। कंपनी ने आईसी इंजन वाले दो पहिया वाहनों की कुल 287058 यूनिट्स और इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों की 17953 यूनिट्स सेल की हैं। वहीं हीं ति-पहिया वाहनों की भी 11314 यूनिट्स की बिक्री की है।


बजाज ऑटो

PunjabKesari
बजाज ऑटो ने भी मई महीने में 29 फीसदी की ग्रोथ हासिल की है। कंपनी ने कुल 355148 यूनिट्स वाहनों की बिक्री की है, जिसमें दो पहिया और कमर्शियल वाहन शामिल हैं। कंपनी ने 103 फीसदी की बढ़त के साथ घरेलू बाजार में 194811 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं एक्सपोर्ट में थोड़ी गिरावट दर्ज की गई है। कंपनी ने मई में -26 फीसदी की गिरावट के साथ 112885 यूनिट्स एक्सपोर्ट किए हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!