टेस्टिंग के दौरान नजर आई Hyundai IONIQ 7 EV, सामने आईं तस्वीरें

Edited By Parminder Kaur,Updated: 19 Nov, 2023 02:44 PM

hyundai ioniq 7 spotted during testing

हुंडई अपनी नई कार IONIQ 7 EV लेकर आ रही है। इससे पहले कंपनी IONIQ 5 और IONIQ 6 पेश कर चुकी है। हाल ही में IONIQ 7 इलेक्ट्रिक कार जर्मनी की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं।

ऑटो डेस्क. हुंडई अपनी नई कार IONIQ 7 EV लेकर आ रही है। इससे पहले कंपनी IONIQ 5 और IONIQ 6 पेश कर चुकी है। हाल ही में IONIQ 7 इलेक्ट्रिक कार जर्मनी की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखी गई है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं हैं। 

PunjabKesari
तस्वीरों में IONIQ 7 EV के बाहरी डिजाइन के बारे में पता चलता है। इसमें एक सीधा बोनट, स्लिम LED DRLs और बंपर-माउंटेड वर्टिकल स्टैक्ड LED हेडलैंप के साथ आएगी। इसके अलावा इसमें रूफ रेल्स, एक ब्लैक-आउट रूफ, फ्लेयर्ड व्हील आर्च, टर्न इंडिकेटर्स के साथ बॉडी-कलर ORVMs और एक बड़ी रूफलाइन मिलेगी। 

PunjabKesari


पावरट्रेन

IONIQ 7 इलेक्ट्रिक कार कई वेरिएंट में पेश की जा सकती है। एंट्री-लेवल वेरिएंट में 76.1kWh बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो रियर-माउंटेड मोटर से जुड़ा होगा। वहीं लॉन्ग रेंज वर्जन 99.8kWh बैटरी के साथ आ सकता है, जो 400 किलोमीटर से अधिक की रेंज देगी।

PunjabKesari

Related Story

India

201/4

41.2

Australia

199/10

49.3

India win by 6 wickets

RR 4.88
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!