Edited By Pardeep,Updated: 12 Jan, 2026 10:31 PM

उत्तर प्रदेश के नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र में जीरो पॉइंट के पास तेज रफ्तार एक कार ने केन के जरिये अपनी गाड़ी में पेट्रोल भर रहे दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात हुए...
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र में जीरो पॉइंट के पास तेज रफ्तार एक कार ने केन के जरिये अपनी गाड़ी में पेट्रोल भर रहे दो सगे भाइयों को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, रविवार देर रात हुए हादसे में मृतकों की पहचान गौरव शर्मा (32) व मनोज शर्मा (40) के रूप में हुई है और वह कुंडली बांगर के रहने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि दोनों भाई बोलेरो गाड़ी में डीजल खत्म हो जाने के कारण सड़क किनारे खड़े होकर केन के जरिये गाड़ी में ईंधन भर रहे थे कि तभी तेज रफ्तार एक होंडा सिटी कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पुलिस के मुताबिक, हादसे में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तत्काल उपचार के लिए पास के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया।
इस घटना से आक्रोशित परिजनों ने सोमवार शाम को एनपीएक्स पुलिस चौकी पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया हालांकि पुलिस अधिकारियों ने उन्हें समझा बूझाकर शांत करवाया। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और होंडा सिटी कार को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी चालक की पहचान बिहार निवासी सिद्धार्थ कात्यान के रूप में हुई है और उसे अदालत में पेश किया गया।