Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Sep, 2023 02:55 PM

इसुजु ने अगस्त में D-Max पिकअप ट्रक के नए वर्जन S-Cab Z को 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसे देखते हुए कंपनी ने 31 अक्टूबर तक इसकी शुरुआती कीमत को बरकरार रखने का फैसला किया है। यह...
ऑटो डेस्क. इसुजु ने अगस्त में D-Max पिकअप ट्रक के नए वर्जन S-Cab Z को 15 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया था। इसे लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है, जिसे देखते हुए कंपनी ने 31 अक्टूबर तक इसकी शुरुआती कीमत को बरकरार रखने का फैसला किया है। यह पिकअप ट्रक 5 कलर ऑप्शन- कॉस्मिक ब्लैक, गैलेना ग्रे, स्पलैश व्हाइट, नॉटिलस ब्लू और टाइटेनियम सिल्वर में उपलब्ध है।
पावरट्रेन

पिकअप ट्रक में 2.5-लीटर इसुजु 4JA1 डीजल इंजन दिया गया है, जो 77bhp की पावर और 176Nm टॉर्क पैदा करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
फीचर्स

इसमें पियानो ब्लैक-फिनिश्ड, माउंटेड कंट्रोल, लेदर फिनिश स्टीयरिंग व्हील, 6 स्पीकर और मल्टिपल यूएसबी पोर्ट के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन ऑडियो सिस्टम, सेंटर कंसोल पर कप होल्डर, मैप लैंप, सनग्लास होल्डर और को-ड्राइवर सन शेड के पीछे वैनिटी मिरर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।