Edited By Radhika,Updated: 16 Sep, 2023 01:02 PM

Jeep India ने मेरिडिन के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है। इस थ्री-रो एसयूवी को स्पेशल एडिशन और सिंगल वेरिएंट में पेश किया है। इसकी कीमत 20.49 लाख रुपए से शुरू होकर 23.99 लाख रुपए तक जाती है। नए एडिशन में कॉस्मेटिक बदलाव किए हैं।
ऑटो डेस्क: जीप ने कम्पास डीजल के 2WD वेरिएंट को ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश कर दिया है। इसे 23.99 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है। इसी के साथ जीप ने कम्पास को नए ग्रिल और अलॉय व्हील डिज़ाइन के साथ भी अपडेट किया है।
नई कंपास में 2WS Red Black Edition में 2.0 लीटर इंजन दिया है, जिसे 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबाक्स के साथ जोड़ा है। यह इंजन 168 बीएचपी और 350 एनएम टॉर्क देता है। नई कंपास में नया रेड और ब्लैक एक्सटीरियर कलर थीम दी है।