Edited By Radhika,Updated: 20 Nov, 2023 01:41 PM

Kia ने 2019 में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखा था। निर्माता ने सेल्टॉस एसयूवी के साथ मार्केट में एंट्री की थी, जिसके बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को लाया गया था। इस साल की शुरूआत में किआ ने सेलटॉस के अपडेटेड वर्जन को पेश किया था।
ऑटो डेस्क: Kia ने 2019 में भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कदम रखा था। निर्माता ने सेल्टॉस एसयूवी के साथ मार्केट में एंट्री की थी, जिसके बाद कॉम्पैक्ट एसयूवी सॉनेट को लाया गया था। इस साल की शुरूआत में किआ ने सेलटॉस के अपडेटेड वर्जन को पेश किया था। अब ऐसी जानकारी सामने आई है कि सॉनेट को नए अवतार में लाने वाली है। इसके लिए ऑनलाइन कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिसमें इसका डिज़ाइन दिखाई दे रहा था।
बदलावों की बात करें तो सॉनेट में अपडेटेड एक्सटीरियर मिल सकता है। फ्रंट के साथ रियर में भी कुछ चेंज देखने को मिल सकते हैं। वही इसमें नए अलॉय व्हील्स मिलने की उम्मीद है। इंटीरियर में भी नई फीचर लिस्ट मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि कुछ अन्य सेफ्टी फीचर्स भी जोड़े जा सकते हैं।
2024 की शुरूआत में किसी भी समय में लॉन्च किया जा सकता है। लॉन्च के बाद इसका मुकाबला टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यूस मारुति सुज़ुकी ब्रेज़ा से होगा।