भारत में जल्द शुरू होगा किआ की इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन

Edited By Updated: 23 May, 2023 01:45 PM

kia to manufacture affordable electric cars soon in india

किआ मोटर्स ग्लोबल मार्केट में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लाने की तैयारी में है। वहीं कंपनी भारत में भी अपनी Kia EV6 की बिक्री करती है। किआ आने वाले समय में ग्लोबल ही नहीं इंडियन मार्केट में भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें लेकर आ सकती हैं। साल 2025 तक कंपनी...

ऑटो डेस्क. किआ मोटर्स ग्लोबल मार्केट में कई इलेक्ट्रिक व्हीकल्स लाने की तैयारी में है। वहीं कंपनी भारत में भी अपनी Kia EV6 की बिक्री करती है। किआ आने वाले समय में ग्लोबल ही नहीं इंडियन मार्केट में भी अपनी इलेक्ट्रिक कारें लेकर आ सकती हैं। साल 2025 तक कंपनी लोकल लेवल पर ईवी का प्रोडक्शन शुरू करने वाली है। किआ इंडिया के चीफ सेल्स एंड बिजनेस ऑफिसर मायुंग-सिक सोहन का कहना है कि कि कंपनी अगले 2 साल में इंडियन ईवी मार्केट में दहाई अंकों की हिस्सेदारी हासिल करने की योजना पर काम कर रही है।

PunjabKesari
किआ इंडिया के अधिकारी मायुंग-सिक का कहना है कि किआ मोटर्स की अनंतपुर स्थित मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लेटेस्ट टेक्नॉलजी से लैस है और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को रोल आउट करने के लिए तैयार है। हम भारत में अपनी ईवी स्ट्रैटजी के साथ ट्रैक पर हैं और साल 2025 में मेक इन इंडिया मुहिम के तहत सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रहे हैं। किआ इंडियन मार्केट में कई नए मॉडल पर काम कर रही है। अपने प्रोडक्ट पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए किआ इंडिया आने वाले समय में एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट पर फोकस करेगी। इसके साथ ही कंपनी 2025 में भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों को लोकल लेवल पर मैन्युफैक्टर करने के साथ ही बिक्री भी शुरू करेगी। किआ इंडिया की पहली लोकल ईवी आरवी बॉडी टाइप की होगी।

PunjabKesari

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!