5 जुलाई को भारत में डेब्यू करेगी Maruti Suzuki Engage

Edited By Parminder Kaur,Updated: 09 Jun, 2023 09:56 AM

maruti suzuki engage to debut in india on july 5

Maruti Suzuki बीते दिनों से अपनी अपकमिंग 7-सीटर एमपीवी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस गाड़ी का नाम Engage होगा। कंपनी की ये गाड़ी 5 जुलाई को भारत में डेब्यू करेगी। मारुति सुजुकी ने सोशल मीडिया पर टीजर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

ऑटो डेस्क. Maruti Suzuki बीते दिनों से अपनी अपकमिंग 7-सीटर एमपीवी को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस गाड़ी का नाम Engage होगा। कंपनी की ये गाड़ी 5 जुलाई को भारत में डेब्यू करेगी। मारुति सुजुकी ने सोशल मीडिया पर टीजर तस्वीर शेयर कर इसकी जानकारी दी है। 

PunjabKesari


स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी

फ्रोंक्स और जिम्नी को लॉन्च करने के बाद मारुति सुजुकी ने अपने अगले लॉन्च के रूप में एंगेज एमपीवी की पुष्टि की है। कार निर्माता ने यह भी संकेत दिया था कि एंगेज, जो कि टोयोटा मोटर की लोकप्रिय इनोवा पर आधारित होगी, इसका उद्देश्य अन्य मारुति कारों की तरह बिक्री बढ़ाना नहीं है। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कहा कि एंगेज एमपीवी स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ एक अग्रणी वाहन होगा। बिक्री के आंकड़े आखिरकार कार के बाजार में आने के बाद की स्थिति पर निर्भर करेंगे। टोयोटा के वाहन का इस समय 12 महीने का वेटिंग पीरियड है।

PunjabKesari
बता दें Toyota Motor Corporation और Suzuki Motor Corporation के बीच साल 2018 में समझौता हुआ था। दोनों कार निर्माता भारत में एक-दूसरे के वाहनों को बेचने के लिए भी सहमत हुए थे। मारुति सुजुकी और टोयोटा के समझौता के तहत दोनों के बीच कई मॉडल समान हैं, जिनमें Grand Vitara और Urban Cruiser Hyryder हैं। इन दोनों मिड-साइज एसयूवी का निर्माण टोयोटा के बिदादी स्थित प्लांट में किया जा रहा है। पहले Baleno और Glanza, और Brezza और Urban Cruiser जैसे मॉडल अनिवार्य रूप से एक-दूसरे के री-बैज वर्जन थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!