लंबे इंतजार के बाद Renault Duster की हो रही वापसी, जानें कब होगा लॉन्च और कैसा होगा लुक

Edited By Updated: 28 Oct, 2025 03:04 PM

new generation renault duster india launch date

रेनो इंडिया ने पुष्टि की है कि नई जनरेशन Duster भारत में 26 जनवरी 2026 को लॉन्च होगी। यह SUV Renault की सिस्टर ब्रांड Dacia के थर्ड-जेनरेशन मॉडल पर आधारित होगी और CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनेगी। इसका मुकाबला Hyundai Creta और Kia Seltos से होगा। नई Duster...

नेशनल डेस्क :  फ्रेंच कार निर्माता Renault India ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि नई जनरेशन Duster भारत में 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस के मौके पर लॉन्च की जाएगी। यह कंपनी की सबसे लोकप्रिय SUV में से एक है, जिसकी वापसी का इंतजार भारतीय ग्राहक लंबे समय से कर रहे थे। भारत में Duster का उत्पादन लगभग 4 साल पहले बंद हो गया था, और अब थर्ड-जेनरेशन मॉडल के साथ Renault मिड-साइज SUV सेगमेंट में दोबारा मजबूत दावेदारी पेश करने जा रही है। लॉन्च से पहले कंपनी ने SUV का एक टीजर भी जारी किया है।

नई Duster, Renault की सिस्टर ब्रांड Dacia के तहत 2023 में पेश किए गए थर्ड-जेनरेशन मॉडल पर आधारित होगी। खास बात यह है कि भारत ने सेकंड-जेनरेशन Duster को पूरी तरह स्किप कर दिया था और यहां पहली पीढ़ी का मॉडल ही लंबे समय तक बिका। भारत आने वाली नई Duster मॉड्यूलर CMF-B प्लेटफॉर्म पर बनेगी, जो Renault, Dacia और Nissan के कई ग्लोबल मॉडलों में इस्तेमाल होता है।

Hyundai Creta, Kia Seltos से होगा मुकाबला
सूत्रों के अनुसार, भारत-विशेष Duster में उच्च स्तर का लोकलाइजेशन किया जाएगा ताकि इसकी कीमतें प्रतिस्पर्धी रहें। इससे Renault को मिड-साइज SUV सेगमेंट में मजबूत स्थिति बनाने में मदद मिलेगी, जहां फिलहाल Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Grand Vitara जैसी गाड़ियां दबदबा बनाए हुए हैं।

कैसा होगा डिजाइन और इंटीरियर
टीजर में ज्यादा डिटेल्स नहीं दी गई हैं, लेकिन भारतीय बाजार के लिए Duster में फ्रंट ग्रिल, बंपर डिजाइन और कुछ कॉस्मेटिक अपडेट देखने को मिल सकते हैं। हालांकि, इसका रग्ड और मस्कुलर लुक वही रहेगा, जो Duster की पहचान है। ग्लोबल मॉडल की तरह Y-शेप LED लाइट्स, फ्लेयर्ड व्हील आर्चेज और बॉडी क्लैडिंग जैसे एलिमेंट्स भारत मॉडल में भी शामिल हो सकते हैं।

ग्लोबल मॉडल में दिए गए फीचर्स की बात करें तो नई Duster में लाइट और डार्क ग्रे टू-टोन डैशबोर्ड, 7-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके अलावा हॉरिजॉन्टल स्विच पैनल, तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील (मीडिया, कॉल और क्रूज कंट्रोल बटन के साथ) भी दिया गया है। भारत के लिए Renault कैबिन को और बेहतर बनाने पर काम कर रही है, जिसमें लाइट कलर थीम, सॉफ्ट-टच सरफेस और अतिरिक्तवाले फीचर्स शामिल होंगे।

पावरट्रेन और 7-सीटर वर्जन
पावरट्रेन की आधिकारिक जानकारी अभी नहीं आई है, लेकिन उम्मीद है कि नई Duster का इंजन और प्लेटफॉर्म आने वाली Nissan Tekton SUV की तरह होगा, जो CMF-B आर्किटेक्चर पर आधारित है। दोनों ब्रांड अपने-अपने तीन-पंक्ति (7-सीटर) वर्जन पर भी काम कर रहे हैं। Renault का 7-सीटर मॉडल Bigster SUV की तरह होगा, जो विदेशी बाजारों में पहले से बिक रहा है।

लॉन्च प्लान
Renault 26 जनवरी 2026 को नई Duster की पूरी स्पेसिफिकेशंस, फीचर्स और भारत-विशेष जानकारी जारी करेगी। जबकि इसकी आधिकारिक लॉन्चिंग साल 2026 के अंत तक होने की संभावना है। नई Duster के साथ Renault का लक्ष्य भारतीय SUV बाजार में आइकॉनिक नाम, दमदार लुक और आधुनिक टेक्नोलॉजी के दम पर मजबूत वापसी करना है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!