Mahindra Thar पर युवाओं को स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने दिए लाइसेंस रद्द करने के आदेश

Edited By Parminder Kaur,Updated: 07 Mar, 2023 04:34 PM

police cancel driving license of mahindra thar driver after viral stunt video

इंस्टाग्राम रील्स बनाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग फेमस होने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। अब हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है कि जिसमें युवक Mahindra Thar और कुछ अन्य कार्स...

ऑटो डेस्क. इंस्टाग्राम रील्स बनाने का क्रेज युवाओं के सिर चढ़कर बोल रहा है। लोग फेमस होने के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। ऐसी घटनाएं दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही हैं। अब हाल ही में एक और वीडियो सामने आया है कि जिसमें युवक Mahindra Thar और कुछ अन्य कार्स पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari
यह घटना उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद की है, जहां युवकों का एक ग्रुप Mahindra Thar कन्वर्टिबल और कुछ अन्य कार्स चलाते हुए हंगामा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह सब करते हुए युवकों ने जानबूझकर उस सड़क पर अन्य वाहन चालकों की आवाजाही रोक दी और हंगामा किया। युवाओं का एक ग्रुप ओपन-टॉप Thar की सीटों पर बैठने की बजाए खतरनाक तरीके से खड़ा है। Thar के साथ चल रहे अन्य वाहनों में सवार युवा भी खिड़कियों से बाहर निकलकर बेवजह चिल्लाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के ध्यान में आने के बाद यूपी पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। मीडिया से बातचीत में पुलिस ने शामिल वाहनों के मालिक के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने और उन्हें जब्त करने का भी आदेश दिया। उम्मीद है कि इस काम में शामिल सभी लोगों को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 207 के तहत दंडित किया जाएगा।
PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!