Edited By Parminder Kaur,Updated: 21 Sep, 2023 04:23 PM

रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपनी शॉटगन 650 बाइक को लेकर आने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। हाल ही में बाइक के इंजन, वजन और आकार जानकारी सामने आई है। इस बाइक की कीमत 3.25 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी।
ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड इन दिनों अपनी शॉटगन 650 बाइक को लेकर आने की तैयारी कर रही है। कंपनी इसे साल के अंत तक लॉन्च कर सकती है। हाल ही में बाइक के इंजन, वजन और आकार जानकारी सामने आई है। इस बाइक की कीमत 3.25 लाख रुपये एक्स शोरूम होगी।
डायमेंशन

यह बाइक रॉयल एनफील्ड सुपर मीटियर 650 से थोड़ी भारी करीब 248 किलोग्राम की होगी। इसकी लंबाई 2,170mm, चौड़ाई 835mm, ऊंचाई 1,105mm और व्हीलबेस 1,465mm होगा।
लुक और डिजाइन

रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में एक गोल हेडलाइट, स्प्लिट सीट, एक गोल टेललाइट के साथ टर्न इंडिकेटर्स और ड्यूल पी-शूटर एग्जॉस्ट दिए जाएंगे। इसमें टियरड्रॉप के आकार का फ्यूल टैंक, रियर-स्वेप्ट हैंडलबार और रियर-सेट फुटपेग की सुविधा होगी। इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ एक ब्लूटूथ को सपोर्ट करने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी उपलब्ध होगा। साथ ही इसमें ऑल-LED सेटअप, USB चार्जर और डिजाइनर अलॉय व्हील्स भी दिए जा सकते हैं।
पावरट्रेन

इस बाइक में 647.95cc पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47ps की पावर और करीब 52.3Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा।