स्कोडा ने कम किए स्लाविया और कुशाक के एंट्री लेवल प्राइज़, इतने समय के लिए होगा ऑफर

Edited By Updated: 03 Oct, 2023 01:27 PM

skoda reduced the entry level prices of slavia and kushaq

स्कोडा स्लाविया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। कंपनी ने कुशाक के एंट्री लेवल प्राइज़ में कटौती की है। इसी के साथ निर्माता ने स्लाविया के एक नए मैट एडिशन को भी पेश किया है।

ऑटो डेस्क: स्कोडा स्लाविया के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। कंपनी ने कुशाक के एंट्री लेवल प्राइज़ में कटौती की है। इसी के साथ निर्माता ने स्लाविया के एक नए मैट एडिशन को भी पेश किया है। स्लाविया का बेस वेरिएंट 50000 रुपए और कुशाक को 70000 रुपए स्सता किया गया है। संशोधन के बाद अब नया मूल्य 10.89 लाख रुपए होगा। हालांकि दोनों की कीमतें सिर्फ त्योहारी सीजन के लिए सीमित हैं। स्लाविया मैट ब्लैक संस्करण भी केवल त्योहारी सीज़न के लिए उपलब्ध होगा।

Skoda Slavia price, Slavia Matte Black edition, new features, festive  season special editions | Autocar India

स्कोडा स्लाविया मैट ब्लैक एडिशन-

स्लाविया मैट ब्लैक संस्करण में कार्बन स्टील एक्सटीरियर पेंट शेड दिया है। इसमें विंग मिरर के लिए ग्लॉस-ब्लैक फिनिशिंग दी है। हालाँकि, ग्रिल, बम्पर गार्निश और विंडो लाइनिंग के लिए क्रोम फिनिश को वैसे ही बरकरार रखा गया है। स्लाविया मैट ब्लैक संस्करण सभी मौजूदा पावरट्रेन विकल्पों के साथ उपलब्ध है।

 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!