Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Sep, 2023 05:20 PM

टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी इस सेगमेंट में पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लेकर आ रही है। काफी समय से इस कार की टेस्टिंग चल रही है। खबर आ रही है कि टाटा पंच इलेक्ट्रिक अगले महीने यानि अक्टूबर के...
ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लोगों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। अब कंपनी इस सेगमेंट में पंच का इलेक्ट्रिक वेरिएंट लेकर आ रही है। काफी समय से इस कार की टेस्टिंग चल रही है। खबर आ रही है कि टाटा पंच इलेक्ट्रिक अगले महीने यानि अक्टूबर के फेस्टिवल सीजन में लॉन्च हो सकती है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।
कीमत
टाटा पंच ईवी की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये हो सकती है। रिपोर्ट्स के अनुसार, पंच ईवी में भी हालिया लॉन्च टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी स्टीयरिंग व्हील देखने को मिलेगा। साथ ही इसमें पंच के आइस वेरिएंट के मुकाबले ज्यादा बड़ा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी होगा। संभावना है कि पंच ईवी में 10.25 इंच की स्क्रीन देखने को मिले।
