Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Jul, 2017 04:19 PM

सरकार ने आज स्पष्ट किया कि पांच सितारा होटल सहित किसी भी होटल में प्रति कमरे किराया...
नई दिल्लीः सरकार ने आज स्पष्ट किया कि पांच सितारा होटल सहित किसी भी होटल में प्रति कमरे किराया यदि 7,500 रुपए दैनिक से कम है तो उस पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. लगेगा। यहां जारी आधिकारिक बयान के अनुसार इसी वजह जी.एस.टी. की लागू दर निर्धारित करने के लिए होटलों की स्टार रेटिंग अप्रासंगिक हो गई है। इसमें कहा गया है कि पांच सितारा होटलों को 28 प्रतिशत जी.एस.टी. का भुगतान करने से संबंधित भ्रमित करने वाली रिपोर्ट मिल रही है, चाहे उसके प्रति कमरे किराए की दर कुछ भी हो।
इस संदर्भ में सरकार ने यह स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि पांच सितारा होटलों सहित किसी भी होटल में प्रति कमरे किराए की दर सूची यदि 7,500 रुपए प्रति कमरे दैनिक से कम है तो उस पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. लगेगा। इसलिए जी.एस.टी. की लागू दर निर्धारित करने के लिए होटलों की स्टार रेटिंग अप्रासंगिक है।