Cabs Fares: ओला, उबर या भारत टैक्सी! कौन सी कैब देगी आपको सस्ता सफर, जानें कितना होगा किराया?

Edited By Updated: 07 Jan, 2026 11:40 AM

bharat taxi vs ola uber rapido who is the cheapest

बढ़ते ईंधन के दामों और टैक्सी ऐप्स पर अचानक बढ़ने वाले 'सर्ज प्राइस' (सर्ज फेयर) ने आम मुसाफिरों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। दिल्ली में हाल ही में सरकारी पहल के साथ 'भारत टैक्सी' की शुरुआत की गई है। अब सवाल यह है कि ओला, उबर, रैपिडो और भारत टैक्सी...

Bharat Taxi Fares: बढ़ते ईंधन के दामों और टैक्सी ऐप्स पर अचानक बढ़ने वाले 'सर्ज प्राइस' (सर्ज फेयर) ने आम मुसाफिरों की जेब पर बोझ बढ़ा दिया है। दिल्ली में हाल ही में सरकारी पहल के साथ 'भारत टैक्सी' की शुरुआत की गई है। अब सवाल यह है कि ओला, उबर, रैपिडो और भारत टैक्सी में से आपकी यात्रा के लिए सबसे किफायती विकल्प कौन सा है?

भारत टैक्सी: फिक्स्ड रेट का फायदा

भारत टैक्सी की सबसे बड़ी ताकत इसकी पारदर्शी कीमत है। प्राइवेट कंपनियों के उलट यहां बारिश, ऑफिस रश या त्योहारों के समय किराया नहीं बढ़ता।

PunjabKesari

ओला और उबर (Ola & Uber): कब हैं सस्ते?

सामान्य घंटों (नॉन-पीक ऑवर्स) में ओला मिनी और उबर गो अक्सर सबसे सस्ते विकल्प नजर आते हैं। इनका किराया शहर और ट्रैफिक के आधार पर ₹12 से ₹20 प्रति किलोमीटर के बीच रहता है। अगर आप दोपहर के समय या कम ट्रैफिक वाले समय में छोटी दूरी की यात्रा कर रहे हैं तो ये भारत टैक्सी से सस्ते पड़ सकते हैं।

PunjabKesari

पीक ऑवर्स और खराब मौसम का खेल

जब ऑफिस जाने का समय हो, भारी बारिश हो या वीकेंड हो तब 'डायनेमिक प्राइसिंग' लागू होती है।

  • महंगा सफर: ओला और उबर के किराए सामान्य से डेढ़ से दो गुना तक बढ़ जाते हैं।

  • बचत का मौका: ऐसी स्थिति में भारत टैक्सी, ओला-उबर के मुकाबले 20% से 30% तक सस्ती बैठती है क्योंकि इसका रेट फिक्स रहता है।

PunjabKesari

रैपिडो (Rapido): कम दूरी का किफायती राजा

अकेले यात्रा करने वालों और ट्रैफिक से बचने वालों के लिए बाइक टैक्सी सबसे बेस्ट है। छोटी दूरी के लिए रैपिडो आमतौर पर कैब के मुकाबले आधे से भी कम दाम में पहुंचा देती है। उबर मोटो भी इसी सेगमेंट में कड़ी टक्कर देता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!