Adani Group के शेयरों में आई गिरावट, लोअर सर्किट तक पहुंचे दाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Mar, 2023 11:49 AM

adani group shares fall prices reach lower circuit

अडानी ग्रुप की अडानी ग्रीन एनर्जी को तगड़ा झटका लगा है। अडानी ग्रीन एनर्जी को एक्सचेंजों ने लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के दूसरे स्टेज में डाल दिया है। NSE-BSE का यह फैसला आज से प्रभावी हो गया है। इस स्टॉक पर पहले भी

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रुप की अडानी ग्रीन एनर्जी को तगड़ा झटका लगा है। अडानी ग्रीन एनर्जी को एक्सचेंजों ने लॉन्ग टर्म एडीशनल सर्विलांस मेजर (ASM) फ्रेमवर्क के दूसरे स्टेज में डाल दिया है। NSE-BSE का यह फैसला आज से प्रभावी हो गया है। इस स्टॉक पर पहले भी एक्सचेंजों की अतिरिक्त निगरानी थी लेकिन अब इसे अगले स्टेज में डाल दिया गया है। यह कदम एक्सचेंजों ने ऐसे समय में उठाया है जब ग्रुप के दो स्टॉक्स अडानी टोटल गैस और अडानी ट्रांसमिशन शुक्रवार को लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के दूसरे स्टेज से पहले स्टेज में आए हैं। करीब 10 दिन पहले 17 मार्च को दोनों एक्सचेंजों ने अडानी ग्रीन एनर्जी और एनडीटीवी को लॉन्ग टर्म एएसएम फ्रेमवर्क के पहले स्टेज में रखा था।

अडानी ग्रुप के शेयरों की स्थिति आज अच्छी नहीं है। ग्रुप के सभी दस स्टॉक्स आज रेड जोन में है जिसमें से पांच शेयर को लोअर सर्किट पर आ गए हैं। अडानी पॉवर 173.85 रुपए, अडानी ट्रांसमिशन 1015.75 रुपए, अडानी ग्रीन एनर्जी 935.50 रुपए, अडानी टोटल गैस 910.45 रुपए और एनडीटीवी (NDTV) 174.35 रुपए पर हैं। ये सभी स्टॉक्स 5 फीसदी की गिरावट के साथ लोअर सर्किट पर हैं यानी कि इनके कोई खरीदार आज मार्केट में नहीं हैं।

वहीं ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज 5.86 फीसदी की गिरावट के साथ 1622.65 रुपए, अडानी विल्मर 4.77 फीसदी की गिरावट के साथ 369.00 रुपए और अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) 6.64 फीसदी की कमजोरी के साथ 587.35 रुपए पर है। इसके अलावा एसीसी (ACC) 3.83 फीसदी की गिरावट के साथ 1620.45 रुपए और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) 2.62 फीसदी कमजोर होकर 360.30 रुपए के भाव पर ट्रेड हो रहा है।

Hindenburg की चोट से अभी तक नहीं उबरी कंपनियां

अमेरिकी शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी को एक रिपोर्ट जारी किया था। इसमें अडानी की कंपनियों पर स्टॉक मैनिपुलेशन और अकांटिंग फ्रॉड का आरोप लगाया था। अडानी ग्रुप ने इन सभी आरोपों से इनकार किया था लेकिन इसके शेयर अभी तक हिंडनबर्ग के झटके से उबर नहीं पाए हैं।
 

Related Story

Test Innings
Australia

469/10

4

India

296/10

Australia lead India by 296 runs with 6 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!