5G के बाद अब 6G की तैयारी, भारत ने 100 पेटेंट हासिल किए, अश्विनी वैष्णव ने दी जानकारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 18 Mar, 2023 05:51 PM

after 5g now preparing for 6g india has acquired 100 patents

केंद्रीय आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को एक बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में 6G टेक्नोलॉजी के लिए 100 पेटेंट हासिल कर लिए गए हैं। पेटेंट लेने वालो में वैज्ञानिक, इंजीनियर और शिक्षा क्षेत्र के लोग शामिल हैं। केंद्रीय...

नई दिल्लीः केंद्रीय आईटी और दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को एक बड़ी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भारत में 6G टेक्नोलॉजी के लिए 100 पेटेंट हासिल कर लिए गए हैं। पेटेंट लेने वालो में वैज्ञानिक, इंजीनियर और शिक्षा क्षेत्र के लोग शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री ने यह बात पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित भारत स्टार्टअप समिट के दौरान कही। यूनियन मिनिस्टर ने कहा कि भारत मौजूदा समय में 5G टेक्नोलॉजी में भारत सबसे ऊंची और तेज छलांग लगा रहा है। केंद्रीय मंत्री ने भारत 2030 के आसपास 6G टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर सकता है।

आपको बता दें कि इस समय 6G टेक्नोलॉजी की रेस में सबसे आगे दक्षिण कोरिया है। दक्षिण कोरिया 2028 तक 6G टेक्नोलॉजी को लॉन्च कर सकता है। अगर 6G नेटवर्क में इंटरनेट स्पीड की बात करे तो यह 5G की तुलना में करीब 100 गुना अधिक तेज होगी।

397 शहरों तक पहुंचा 5G नेटवर्क

अश्विनी वैष्णव ने कहा, "इलेक्ट्रॉनिक्स का क्षेत्र काफी जटिल है लेकिन इसके बावजूद हमारे वैज्ञानिक और इंजीनियर्स के साथ साथ शिक्षाविद अब तक 100 6G पेटेंट हासिल करने में कामयाब रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि देश में 31 मार्च 2023 तक करीब 200 शहरों तक 5G सर्विस को पहुंचाने का लक्ष्य था लेकिन सेट टारगेट से कहीं आगे करीब 397 शहरों तक 5G नेटवर्क को रोलआउट कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि भारत भविष्य में बुनियादी ढांचे और व्यवसाय में परिवर्तन करके दुनिया की सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बन सकता है। 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जब किसी देश को इतनी बड़े मुकाम तक पहुंचाना हो तो हजारों तरह के परिवर्तन करने की जरूरत पड़ती है। उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा गवर्नेंस सिस्टम, लॉजिस्टिक्स सिस्टम और बैंकिंग सिस्टम के साथ साथ खुद के बिजनेस के तरीकों में बदलाव लाना बेहद जरूरी है। अगर हम इन क्षेत्रों में कारगर बदलाव ला सके तो ऐसी कोई ताकत नहीं है जो हमें 30 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने से रोक सके।

99% फोन्स भारत में ही बन रहे

आईटी मंत्री ने कहा भारत ने मोबाइल और स्मार्टफोन के क्षेत्र में बड़ी छलांग लगाई है। आज से करीब 10 साल पहले भारत में 99 प्रतिशत मोबाइल फोन इंपोर्ट किए जाते थे लेकिन आज करीब 99 प्रतिशत फोन्स यहीं तैयार होते हैं। दूरसंचार मंत्री ने कहा कि भारत ने अमेरिका को टेलीकॉम प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट भी शुरू कर दिया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!