ऑटो सैक्टर पटरी पर, कम्पनियों की सेल में वृद्धि

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Jul, 2022 05:42 PM

auto sector on track increase in sales of companies

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एम.एस.आई.) की कुल थोक बिक्री जून में 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,55,857 इकाई पर पहुंच गई। एम.एस.आई. ने कहा कि कंपनी ने जून, 2021 में डीलर के पास 1,47,368 इकाइयां भेजी थीं। कंपनी की घरेलू बिक्री...

नई दिल्लीः देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एम.एस.आई.) की कुल थोक बिक्री जून में 5.7 प्रतिशत बढ़कर 1,55,857 इकाई पर पहुंच गई। एम.एस.आई. ने कहा कि कंपनी ने जून, 2021 में डीलर के पास 1,47,368 इकाइयां भेजी थीं। कंपनी की घरेलू बिक्री जून, 2022 में 1.28 प्रतिशत बढ़कर 1,32,024 इकाई हो गई, जबकि जून, 2021 में यह 1,30,348 इकाई रही थी। पिछले महीने ऑल्टो और एस-प्रेसो समेत छोटी कारों की बिक्री घटकर 14,442 इकाई रह गई। 

कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 17,439 इकाइयां बेची थीं। जून, 2022 में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर जैसे मॉडलों समेत कॉम्पैक्ट खंड में बिक्री बढ़कर 77,746 इकाई पर पहुंच गई। जून 2021 में यह संख्या 68,849 इकाई रही थी। मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री पिछले महीने बढ़कर 1,507 इकाई पर पहुंच गई, जबकि जून, 2021 में 602 वाहन बिके थे। 

एम.एस.आई. ने कहा कि हालांकि, विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और अर्टिगा जैसे वाहनों की बिक्री घटकर 18,860 इकाई रह गई, जबकि जून, 2021 में 28,172 वाहनों की बिक्री हुई थी। कंपनी ने कहा कि पिछले महीने निर्यात बढ़कर 23,833 इकाई पर पहुंच गया, जो पिछले साल इसी महीने में 17020 इकाई रहा था।

उधर एम.जी. मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री जून माह में 27 प्रतिशत की बढ़त के साथ 4,503 इकाइयों पर पहुंच गई। कंपनी ने यह जानकारी दी। जर्मनी की वाहन कंपनी फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया की साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) में बिक्री लगभग दोगुना बढ़कर 21,588 इकाई पर पहुंच गई। फॉक्सवैगन पैसेंजर कार्स इंडिया ने कहा कि उसने 2021 की जनवरी-जून छमाही में 10,843 वाहन बेचे थे। किआ इंडिया की जून, 2022 में मासिक थोक बिक्री 60 प्रतिशत उछलकर रिकॉर्ड 24,024 इकाई पर पहुंच गई। कंपनी ने जून, 2021 में डीलर के पास 15,015 वाहन भेजे। अशोक लेलैंड ने जून 2022 में 125 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 14,531 वाहनों की बिक्री की। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड (एच.एम.आई.एल.) की कुल बिक्री जून में 14.5 प्रतिशत बढ़कर 62,351 इकाई हो गई। कंपनी ने जून, 2021 में कुल 54,474 वाहन बेचे थे।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!