Silver ETFs Returns: चांदी की चमक से निवेशक मालामाल, सिल्वर ETFs ने दिया बंपर रिटर्न

Edited By Updated: 29 Dec, 2025 01:34 PM

investors strike it rich with the shine of silver silver etfs deliver bumper

भारत में सिल्वर ETFs ने हाल के हफ्तों में निवेशकों को हैरान कर दिया है। महज एक महीने के भीतर Groww सिल्वर ETF ने करीब 52.72% का दमदार रिटर्न दिया है। वहीं Tata सिल्वर ETF और ICICI सिल्वर ETF में क्रमशः 50% और 49.94% की तेजी देखने को मिली है।

बिजनेस डेस्कः भारत में सिल्वर ETFs ने हाल के हफ्तों में निवेशकों को हैरान कर दिया है। महज एक महीने के भीतर Groww सिल्वर ETF ने करीब 52.72% का दमदार रिटर्न दिया है। वहीं Tata सिल्वर ETF और ICICI सिल्वर ETF में क्रमशः 50% और 49.94% की तेजी देखने को मिली है।

इसके अलावा HDFC, Nippon, Aditya Birla, UTI और SBI के सिल्वर ETFs ने भी लगभग 49% तक का रिटर्न देकर चांदी में निवेश को सुर्खियों में ला दिया है। इतनी तेज़ी आमतौर पर कम ही देखने को मिलती है, जो बाजार में चांदी की मजबूत मांग और पॉजिटिव ट्रेंड की ओर इशारा करती है।

यह भी पढ़ें: Copper Prices: अमेरिका की खबर से हिला कॉपर बाजार, ग्लोबल मार्केट से MCX तक रिकॉर्ड रैली

चांदी रिकॉर्ड ऊंचाई पर, सोना भी मजबूत

इस दौरान घरेलू बाजार में चांदी की कीमतें भी नई ऊंचाइयों पर पहुंच गई हैं। भारत में चांदी का भाव करीब ₹2.58 लाख प्रति किलो के आसपास बना हुआ है। वहीं वैश्विक अनिश्चितताओं और सुरक्षित निवेश की मांग के चलते सोने की कीमतों में भी मजबूती देखने को मिल रही है।

कीमती धातुओं में तेजी का सीधा असर सिल्वर ETFs पर पड़ा है। जब मेटल के दाम चढ़ते हैं, तो ETF निवेशकों को फिजिकल चांदी खरीदे बिना बेहतर रिटर्न और लिक्विडिटी का फायदा मिलता है।

यह भी पढ़ें: चीन से आई खबर...और साल खत्म होने से पहले ही चांदी ने बना दिया रिकॉर्ड, सोना फिसला

निवेशकों के लिए क्या संकेत?

चांदी की मौजूदा तेजी ने यह साफ कर दिया है कि सिर्फ फिजिकल मेटल ही नहीं, बल्कि सिल्वर ETFs भी मुनाफे का मजबूत विकल्प बन सकते हैं। ETFs की खासियत यह है कि इनमें स्टोरेज की झंझट नहीं होती और जरूरत पड़ने पर आसानी से बिक्री की जा सकती है।

हालांकि बाजार में जोखिम बना रहता है लेकिन मौजूदा ट्रेंड ने चांदी और सिल्वर ETFs को निवेशकों की रडार पर जरूर ला दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!