बैंक ऑफ महाराष्ट्र का मुनाफा पहली तिमाही में 23 प्रतिशत बढ़कर 1,593 करोड़ रुपए पर

Edited By Updated: 15 Jul, 2025 05:51 PM

bank of maharashtra s profit increased by 23 percent to rs 1 593 crore

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,593 करोड़ रुपए रहा है। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बैंक के मुताबिक फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार के चलते उसका मुनाफा...

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,593 करोड़ रुपए रहा है। बैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। बैंक के मुताबिक फंसे कर्ज में कमी और ब्याज आय में सुधार के चलते उसका मुनाफा बढ़ा है। बीओएम ने पिछले वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 1,293 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 6,769 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,879 करोड़ रुपए हो गई। इस दौरान ब्याज आय सालाना आधार पर 5,875 करोड़ रुपए से बढ़कर 7,054 करोड़ रुपए हो गई। बैंक की परिसंपत्ति की गुणवत्ता में भी सुधार हुआ और जून, 2025 तिमाही के अंत में सकल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण के मुकाबले घटकर 1.74 प्रतिशत रह गईं। एक साल पहले समान अवधि में बैंक का सकल एनपीए 1.85 प्रतिशत था। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!