पेनी स्टॉक से करोड़पति? सेबी ने कह दिया STOP, डिलीट किए गुमराह करने वाले 100000 लाख पोस्ट

Edited By Updated: 07 Nov, 2025 03:34 PM

beware of fake financial advice on social media sebi takes strict action

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पिछले कुछ समय से निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर ऐसे संदेशों और वीडियो की भरमार है, जिनमें कुछ रुपए के पेनी स्टॉक्स खरीदकर कुछ सालों में करोड़पति बनने के दावे किए जाते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और रील्स पर ऐसे...

बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पिछले कुछ समय से निवेश और ट्रेडिंग के नाम पर ऐसे संदेशों और वीडियो की भरमार है, जिनमें कुछ रुपए के पेनी स्टॉक्स खरीदकर कुछ सालों में करोड़पति बनने के दावे किए जाते हैं। फेसबुक, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और रील्स पर ऐसे ‘फाइनेंशियल गुरुओं’ की बाढ़ ने खुदरा निवेशकों को काफी भ्रमित किया है। इसी को देखते हुए बाजार नियामक सेबी ने सख्त कदम उठाया है।

सेबी ने शुरू किया ‘SEBI vs Scam’ 

सेबी ने इन प्लैटफॉर्म्स पर मौजूद 1 लाख से अधिक भ्रामक और गलत जानकारी वाले पोस्ट को हटाया है। इसके लिए सेबी ने ‘SEBI vs Scam’ नाम से एक नया अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड को रोकना और निवेशकों को सुरक्षित रखना है। कई निवेशक नकली वेबसाइटों, गैर-पंजीकृत एडवाइजर्स और बड़े रिटर्न के झांसे में आकर भारी नुकसान उठा चुके हैं। सेबी की यह कार्रवाई ऐसे धोखाधड़ी रोकने के लिए की गई है।

सेबी के चेयरमैन तुहिन कांत पांडेय ने कहा कि अनरेगुलेटेड फाइनेंशियल इन्फ़्लुएंसर्स खुदरा निवेशकों के लिए बड़ा खतरा बन गए हैं। सेबी के एक हालिया सर्वे के अनुसार लगभग 62% निवेशक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स की सलाह पर निवेश का फैसला करते हैं। उन्होंने बताया कि निवेशकों को सुरक्षित रखने के लिए उन्हें शिक्षित करना और सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ाना दोनों जरूरी है।

निवेशककर सकेंगे जांच

इस पहल के साथ सेबी ने एक नया वेरिफिकेशन टूल भी लॉन्च किया है, जिसकी मदद से निवेशक यह जांच सकते हैं कि कोई प्लेटफॉर्म, ऐप, या सलाहकार पंजीकृत है या नहीं। इससे फर्जी ट्रेडिंग ऐप और गलत पेमेंट लिंक से बचाव संभव होगा।

सेबी ने दी सलाह

सेबी ने निवेशकों को सलाह दी है कि वे शेयर या म्यूचुअल फंड जैसे उत्पाद सीधे स्टॉक एक्सचेंज प्लेटफॉर्म से या फिर केवल रजिस्टर्ड ब्रोकर या वैध ऐप के जरिए ही खरीदें। साथ ही निवेश का निर्णय लेने से पहले किसी भी सोशल मीडिया सलाह की दोबारा जांच जरूर करें।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!