13 महीने बाद बड़ा बदलाव: Goldman Sachs ने कहा, अब भारत में निवेश का समय

Edited By Updated: 10 Nov, 2025 01:54 PM

big change after 13 months goldman sachs said now is time to invest india

वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भारतीय शेयर बाजार पर अपना रुख बदल दिया है। करीब 13 महीने बाद फर्म ने भारत को “न्यूट्रल” से अपग्रेड कर “ओवरवेट” कर दिया है। इसका...

बिजनेस डेस्कः वैश्विक निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भारत को लेकर बड़ा बयान दिया है। गोल्डमैन सैक्स (Goldman Sachs) ने भारतीय शेयर बाजार पर अपना रुख बदल दिया है। करीब 13 महीने बाद फर्म ने भारत को “न्यूट्रल” से अपग्रेड कर “ओवरवेट” कर दिया है। इसका मतलब है कि फर्म को अब भारतीय बाजार में मजबूत बढ़त की उम्मीद है। बैंक का कहना है कि मौजूदा आर्थिक माहौल, मजबूत विकास दर और नीतिगत स्थिरता भारत को निवेश के लिए दुनिया की सबसे आकर्षक बाजारों में शामिल करती है। गोल्डमैन सैक्स के अनुसार, यह समय भारत में दीर्घकालिक निवेशकों के लिए सुनहरा मौका साबित हो सकता है। इसके साथ ही गोल्डमैन सैक्स ने निफ्टी 50 का नया लक्ष्य दिसंबर 2026 तक 29,000 अंक तय किया है, जो मौजूदा स्तर से लगभग 14% की बढ़त को दर्शाता है।

भारत पर बढ़ा भरोसा

फर्म का कहना है कि भारतीय इक्विटी बाजार अब रिकवरी के लिए तैयार दिख रहा है। नीतिगत मोर्चे पर ढील, बेहतर कमाई वृद्धि और निवेशकों के भरोसे में सुधार जैसे कारणों से आने वाले समय में मार्केट के प्रदर्शन में तेजी की उम्मीद है। हाल ही में RBI की नीतियों, GST में राहत और सरकार द्वारा खर्च में लचीलापन ने अर्थव्यवस्था को सपोर्ट दिया है।

गोल्डमैन सैक्स की रिपोर्ट बताती है कि कंपनियों की कमाई धीरे-धीरे सुधर रही है और Earnings Per Share (EPS) में गिरावट का दौर अब थम रहा है। 2026 तक MSCI India की प्रॉफिट ग्रोथ 10% से बढ़कर 14% तक पहुंचने का अनुमान है। इसके पीछे घरेलू मांग और बेहतर ग्रोथ आउटलुक को मुख्य कारण बताया गया है।

इन सेक्टरों पर ध्यान देने की दी सलाह 

निवेश के लिए फर्म ने बैंकिंग और NBFC, कंज्यूमर स्टेपल्स, डिफेंस, और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को मजबूत अवसर वाले सेक्टर बताया है। इन सेक्टरों में कैपेक्स ग्रोथ और मजबूत बैलेंस शीट का फायदा मिलेगा।

FIIs ने की थी 30 अरब डॉलर की बिकवाली  

पिछले एक साल में विदेशी निवेशकों (FIIs) ने भारतीय बाजार में करीब 30 अरब डॉलर की भारी बिकवाली की थी, जिसके चलते भारत का वैल्यूएशन कई उभरते बाजारों की तुलना में महंगा दिख रहा था लेकिन अब स्थिति बदलती दिख रही है। वैल्यूएशन प्रीमियम घटकर 45% पर आ गया है, जो पहले 85-90% के बीच था। इससे भारत ग्लोबल निवेशकों के लिए फिर से आकर्षक बन रहा है।

गोल्डमैन सैक्स का मानना है कि जैसे-जैसे अर्निंग्स रिकवरी मजबूत होगी और विदेशी निवेश का फ्लो सुधरेगा, भारतीय बाजार आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर सकता है। 
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!