ट्रेन टिकट का PNR स्टेटस WhatsApp पर करें चेक, ये है पूरा प्रॉसेस

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Dec, 2020 11:20 AM

check pnr status of train tickets on whatsapp this is complete process

भारतीय रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा को आसान बनाने के लिए कई तरह के प्रायस कर रही है। अब आपको रेल यात्रा की तमाम जानकारी के लिए मंबई के एक स्टार्टअप ने Railofy नाम का फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर में रियल टाइम PNR स्टेटस,

बिजनेस डेस्कः भारतीय रेलवे रेल यात्रियों की सुविधा को आसान बनाने के लिए कई तरह के प्रायस कर रही है। अब आपको रेल यात्रा की तमाम जानकारी के लिए मंबई के एक स्टार्टअप ने Railofy नाम का फीचर लॉन्च किया है। इस नए फीचर में रियल टाइम PNR स्टेटस, यात्रा की पूरी डिटेल आपको WhatsApp के जरिए मिल जाएगी। साथ ही इस फीचर में PNR स्टेटस के अलावा ट्रेन की लाइव स्थिति, पहले का रेलवे स्टेशन, आने वाला रेलवे स्टेशन और अन्य दूसरी यात्रा से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं। पहले यात्रियों को ये सब तमाम जानकारी के लिए रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 नंबर डायल करके जानकारी लेनी पड़ती थी।

यह भी पढ़ें- नीति आयोग ने कहा- अगले वित्त वर्ष के अंत तक कोविड-पूर्व के स्तर पर पहुंचेगी अर्थव्यवस्था

WhatsApp के जरिए कैसे मिलेगा PNR स्टेटस

  • अपने फोन पर WhatsApp को अपडेट करें।
  • एंड्राइड यूजर Google Play Store से, iPhone यूजर Apple App Store से अपडेट करें।
  • ट्रेन पूछताछ नंबर +91-9881193322 को अपने फोन में सेव करें।
  • WhatsApp पर जाएं और New Message बटन पर क्लिक करें और कॉन्टैक्ट लिस्ट को ओपन करें।
  • आपको Railofy कॉन्टैक्ट चुनना होगा। इसके बाद मैसेज विंडो में 10 डिजिट का पीएनआर नंबर टाइप करें एंटर करें। 
  • अब आप अपना PNR नंबर Railfoy को भेज दें।
  • अब आपको WhatsApp पर ट्रेन की रियल टाइम जानकारी समेत सभी अपडेट मिलते रहेंगे। 

यह भी पढ़ें- कानून का उल्लंघन कर रही अमेजन, CAIT ने ईडी को पत्र लिखकर की कड़ी कार्रवाई की मांग

इसमें यह भी सुविधा मिलती है  
Railofy अपने यूजर्स को ट्रेन से जुड़ी कई तरह की जानकारियां देता है। ट्रेन में बैठने से पहले बुकिंग स्टेटस, बोर्डिंग टाइम, सीट डिटेल्स आदि की जानकारी पा सकते हैं। ट्रेन खुलने पर आप ट्रेन के देरी से या समय से चलने की जानकारी ले सकते हैं। इसमें expected arrival time और next station की जानकारी पा सकते हैं। कंपनी यह सुविधा बिल्कुल मुफ्त देती है। अगर आप इस सर्विस को रोकना चाहते हैं तो कभी भी रोक सकते हैं, बस आपको +91 9881193322 पर ही Stop मैसेज करना होता है।

यह भी पढ़ें- भारत बना निवेशकों की पहली पसंद, FDI पहुंचा 500 करोड़ डॉलर के पार 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!