Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 Jan, 2026 10:25 AM

तेजी से दौड़ रही सोने-चांदी की कीमतों में आज भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रहे दोनों कीमती धातुएं आज (14 जनवरी) एक और रिकॉर्ड बना दिया है। MCX पर सोने का भाव 1,43,088 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया है। चांदी की...
बिजनेस डेस्कः तेजी से दौड़ रही सोने-चांदी की कीमतों में आज भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। रिकॉर्ड पे रिकॉर्ड बना रहे दोनों कीमती धातुएं आज (14 जनवरी) एक और रिकॉर्ड बना दिया है। MCX पर सोने का भाव 1,43,088 रुपए प्रति 10 ग्राम के नए स्तर पर पहुंच गया है। चांदी की बात करें तो इसमें 4.15 फीसदी की तेजी आई है, ये 2,86,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर है। इंटरनेशनल मार्केट में भी दोनों की कीमतों में तेजी जारी है।
सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी की कीमत
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को चांदी की कीमतें 6,000 रुपए उछलकर 2,71,000 रुपए प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गईं जबकि स्टॉकिस्टों की लगातार खरीदारी के बीच सोना 1,45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के अपने उच्चतम स्तर पर जा पहुंचा। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने कहा कि चांदी ने लगातार तीसरे दिन अपनी बढ़त जारी रखी और 6,000 रुपए यानी 2.3 प्रतिशत उछलकर 2,71,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों समेत) पर पहुंच गई।
सोमवार को चांदी 15,000 रुपए यानी छह प्रतिशत की जबर्दस्त उछाल के साथ 2,65,000 रुपए प्रति किग्रा के सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गई थी। यह शुक्रवार को 2,50,000 रुपए प्रति किग्रा पर बंद हुई थी। मंगलवार की बढ़त के साथ चांदी पिछले तीन कारोबारी सत्रों में कुल 21,000 रुपए यानी 8.4 प्रतिशत की बड़ी छलांग लगा चुकी है। वर्ष 2026 में अब तक चांदी ने कुल 32,000 रुपए यानी 13.4 प्रतिशत की तेज बढ़त दर्ज की है। यह 31 दिसंबर, 2025 को 2,39,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही थी। इस बीच, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी मंगलवार को 400 रुपए बढ़कर 1,45,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों को मिलाकर) के नए रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया।
और ये भी पढ़े

10g Gold Price Today: बड़ी गिरावट के बाद आज फिर उछले सोने-चांदी के दाम, MCX पर 1,38,000 के पार...

Gold-Silver Record High: सोने-चांदी में तेजी जारी, 10g गोल्ड ₹1,42,130, 1kg चांदी पहुंची 2,70,800...

Gold Rate Down: औंधे मुंह गिरे सोने-चांदी के भाव, MCX पर चांदी ₹2,268 टूटी, जानें 10g पीली धातु का...