शेयर बाजार में दिवाली जश्न! सेंसेक्स-निफ्टी ने किया निवेशकों को मालामाल, जानें तेजी की 5 बड़ी वजहें

Edited By Updated: 17 Oct, 2025 03:34 PM

diwali celebrations in the stock market bse and nifty make investors rich

दिवाली से पहले भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए। सेंसेक्स 484 अंकों की छलांग लगाकर 83,952 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 124 अंकों की तेजी के साथ 25,709...

बिजनेस डेस्कः दिवाली से पहले भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। लगातार तीसरे दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स रिकॉर्ड स्तरों पर पहुंच गए। सेंसेक्स 484 अंकों की छलांग लगाकर 83,952 पर पहुंच गया। जबकि निफ्टी 124 अंकों की तेजी के साथ 25,709 पर बंद हुआ।

दिवाली से पहले बाजार की इस तेजी के पीछे पांच प्रमुख कारण हैं...

1. विदेशी निवेशकों (FIIs) की जोरदार वापसी

विदेशी निवेशकों ने लगातार खरीदारी से बाजार में नई जान फूंक दी है। गुरुवार को FIIs ने 997 करोड़ रुपये की शुद्ध खरीदारी की। पिछले 8 में से 6 दिन विदेशी निवेशकों ने भारतीय बाजार में निवेश किया है, जिससे कुल 4,300 करोड़ रुपये से अधिक की पूंजी आई है। इस कदम से लिक्विडिटी और निवेशकों का भरोसा दोनों बढ़े हैं।

2. कच्चे तेल (Crude Oil) के दामों में गिरावट

अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड की कीमतें 0.25% गिरकर 60.94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गईं। इससे भारत में महंगाई का दबाव घटा और कंपनियों का मुनाफा बढ़ने की उम्मीद जगी। खासकर पेंट सेक्टर (एशियन पेंट्स, बर्जर, केनसाई नेरोलक) के शेयरों में 6% तक की तेजी आई है।

3. रुपए में मजबूती

भारतीय रुपया 21 पैसे मजबूत होकर 87.75 प्रति डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। डॉलर इंडेक्स की कमजोरी और आरबीआई के हस्तक्षेप से रुपए को सपोर्ट मिला है। मजबूत रुपया विदेशी निवेशकों के भरोसे को बढ़ाता है और इंपोर्ट लागत घटाता है।

4. ब्लूचिप और हैवीवेट शेयरों में खरीदारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एशियन पेंट्स और कई बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स को मजबूत सपोर्ट मिला। बड़ी कंपनियों में तेजी आने से निवेशकों का भरोसा और सेंटीमेंट दोनों बेहतर हुआ है।

5. बैंकिंग सेक्टर की मजबूत चाल

बैंक निफ्टी ने 57,651 का नया रिकॉर्ड स्तर छू लिया— जो मार्च 2025 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक के अच्छे तिमाही नतीजों की उम्मीद से बैंकिंग शेयरों में भारी खरीदारी हो रही है।
 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!