घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 0.8% घटकर 3,44,656 इकाई: सियाम

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Jun, 2025 01:20 PM

domestic passenger vehicle wholesales declined 0 8 year on year

घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत घटकर 3,44,656 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 3,47,492 इकाई रही थी। ‘सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स' (सियाम) की ओर से सोमवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के...

नई दिल्लीः घरेलू यात्री वाहनों की थोक बिक्री मई में सालाना आधार पर 0.8 प्रतिशत घटकर 3,44,656 इकाई रह गई, जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 3,47,492 इकाई रही थी। ‘सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरर्स' (सियाम) की ओर से सोमवार को जारी अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहनों की थोक बिक्री मई में 2.2 प्रतिशत बढ़कर 16,55,927 इकाई हो गई, जबकि एक वर्ष पूर्व इसी महीने में यह 16,20,084 इकाई थी। वाहन विनिर्माताओं के निकाय सियाम ने कहा कि सभी श्रेणियों में वाहनों की कुल थोक बिक्री 1.8 प्रतिशत बढ़कर 20,12,969 इकाई हो गई, जबकि पिछले साल मई में यह 19,76,674 इकाई थी। 

सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने बयान में कहा, ‘‘ सभी वाहन खंडों ने मई 2025 में स्थिर प्रदर्शन दर्ज किया।'' उन्होंने कहा कि हालांकि यात्री वाहन (पीवी) खंड में 0.8 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन कुल 3.45 लाख इकाइयों की बिक्री मई में अब तक की दूसरी सबसे अधिक बिक्री रही। सियाम के आंकड़ों के अनुसार, यात्री वाहन खंड में मारुति सुजुकी इंडिया की घरेलू बिक्री मई 2024 में 1,44,002 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 1,35,962 इकाई रह गई। इसके साथ ही यह इस खंड में अग्रणी रही। आंकड़ों के अनुसार, घरेलू वाहन विनिर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने मई 2024 की 43,218 इकाइयों के मुकाबले 52,431 इकाइयों की बिक्री की, जबकि हुंदै मोटर इंडिया ने मई 2024 में 49,151 इकाइयों की तुलना में 43,861 इकाइयों की घरेलू बिक्री दर्ज की। 

दोपहिया वाहन खंड में मोटरसाइकिल की बिक्री मई 2024 में 10,38,824 इकाइयों की तुलना में पिछले महीने 10,39,156 इकाइयों पर लगभग स्थिर रही। दूसरी ओर, स्कूटर की बिक्री पिछले महीने 7.1 प्रतिशत बढ़कर 5,79,507 इकाई हो गई, जबकि मई 2024 में यह 5,40,866 इकाई रही थी। घरेलू बाजार में कुल तिपहिया वाहनों की बिक्री मई में सालाना आधार पर 55,763 इकाइयों की तुलना में 3.3 प्रतिशत घटकर 53,942 इकाई रह गई। मेनन ने कहा, ‘‘भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा छह महीने से भी कम समय में तीन बार रेपो दर में कुल एक प्रतिशत की कटौती तथा सामान्य से अधिक मानसून का पूर्वानुमान कुछ ऐसे संकेतक हैं, जो आने वाले महीनों में वहनीयता में सुधार एवं उपभोक्ता भावना को बढ़ावा देकर मोटर वाहन क्षेत्र पर सकारात्मक प्रभाव डालेंगे।''  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!