Two Big Reasons Gold Crash: सोने को डबल शॉक! धड़ाम से गिरी कीमतें, जानें दो बड़े कारण

Edited By Updated: 05 Nov, 2025 12:58 PM

double blow to gold prices plummet learn two major reasons why

सोने के बाजार में बुधवार को तेज गिरावट देखने को मिली। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत $3,940 प्रति औंस के करीब आ गई, जो पिछले एक महीने का सबसे निचला स्तर है। गिरावट के पीछे दो बड़े कारण रहे- अमेरिका में ब्याज दरों पर फेड के संकेत और चीन द्वारा...

बिजनेस डेस्कः सोने के बाजार में बुधवार को तेज गिरावट देखने को मिली। इंटरनेशनल मार्केट में गोल्ड की कीमत $3,940 प्रति औंस के करीब आ गई, जो पिछले एक महीने का सबसे निचला स्तर है। गिरावट के पीछे दो बड़े कारण रहे- अमेरिका में ब्याज दरों पर फेड के संकेत और चीन द्वारा गोल्ड रिटेलर्स को दी जा रही टैक्स छूट की समाप्ति।

अमेरिका से पहला झटका

फेडरल रिजर्व ने संकेत दिया है कि अब आगे ब्याज दरों में कटौती की संभावना कम है। रेट कट की उम्मीद घटते ही सोने पर दबाव बढ़ा, क्योंकि यह एक non-yielding asset है। ऊंची ब्याज दरें निवेशकों को सोने की बजाय बॉन्ड और डॉलर में निवेश की ओर आकर्षित करती हैं।

चीन से दूसरा झटका

दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड कंज्यूमर चीन अब गोल्ड रिटेलर्स को मिल रही टैक्स छूट खत्म कर देगा। इससे चीन में सोना महंगा होगा और वहां की खपत पर असर पड़ेगा। इसका सीधा असर अंतरराष्ट्रीय बाजार पर दिखा और ट्रेडर्स ने गोल्ड की बिकवाली बढ़ाई।

भारत में सोने के मौजूदा भाव (5 नवंबर 2025 | IBJA)

         कैरेट    भाव (₹ प्रति 10 ग्राम)

  • 24 कैरेट (999)     1,19,891
  • 22 कैरेट     1,09,900

1 नवंबर से 5 नवंबर के बीच सोना ₹1,393 प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है।

भारत पर क्या होगा असर

अगर वैश्विक बाजार में दबाव जारी रहा तो MCX पर सोना ₹95,000 प्रति 10 ग्राम तक आ सकता है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि यह अस्थायी गिरावट भी हो सकती है, क्योंकि वैश्विक स्तर पर अभी भी आर्थिक अनिश्चितता और भू-राजनीतिक तनाव बने हुए हैं, जो सोने को लंबे समय में सपोर्ट दे सकते हैं।  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!