UPI Payments पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज, सरकार ने दिया ये जवाब, पढ़ें पूरी डिटेल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 12 Jun, 2025 10:57 AM

extra charge on upi payments big statement from the government

सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही थी कि सरकार यूपीआई (UPI) पेमेंट पर दुकानदारों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने की योजना बना रही है। इस खबर ने छोटे व्यापारियों और डिजिटल पेमेंट यूजर्स के बीच चिंता बढ़ा दी थी।

बिजनेस डेस्कः सोशल मीडिया पर यह अफवाह तेजी से फैल रही थी कि सरकार यूपीआई (UPI) पेमेंट पर दुकानदारों से अतिरिक्त शुल्क वसूलने की योजना बना रही है। इस खबर ने छोटे व्यापारियों और डिजिटल पेमेंट यूजर्स के बीच चिंता बढ़ा दी थी।

हालांकि, अब इस पर वित्त मंत्रालय की ओर से आधिकारिक सफाई आ चुकी है। मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर स्पष्ट रूप से कहा है कि यूपीआई ट्रांजेक्शन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगाया जाएगा। मंत्रालय ने इस तरह की खबरों को "पूरी तरह से गलत, भ्रामक और अफवाह फैलाने वाली" करार दिया है।

PunjabKesari

सरकार ने यह भी दोहराया है कि वह डिजिटल पेमेंट्स को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यूपीआई जैसे मुफ्त और सुविधाजनक पेमेंट सिस्टम को और मजबूत करने के लिए काम कर रही है।

यूपीआई ने Visa को पछाड़ा

यूपीआई की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जून 2025 के शुरुआती तीन दिनों में यूपीआई ट्रांजेक्शन का औसत 64.8 करोड़ प्रतिदिन रहा है, जो Visa कार्ड से किए गए ट्रांजेक्शनों से अधिक है।
1 जून को जहां 64.4 करोड़ यूपीआई ट्रांजेक्शन हुए, वहीं 2 जून को यह आंकड़ा 65 करोड़ पार कर गया। वित्त वर्ष 2024 में Visa से औसतन 64 करोड़ ट्रांजेक्शन हुए थे।

एयरपे के संस्थापक कुणाल झुनझुनवाला ने कहा है कि "यूपीआई जल्द ही रोजाना के लेन-देन के मामले में Visa को पूरी तरह पीछे छोड़ देगा। यह भारत की फिनटेक क्रांति का बड़ा संकेत है।"
 

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!