Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Jun, 2025 10:14 AM

बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों (Gold Rates) में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली और इजरायल-ईरान संघर्ष (Israel-Iran Conflict) बढ़ने पर पीली धातु हर रोज नया रिकॉर्ड बनाती नजर आई। एक लाख के आंकड़े को पार करने के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट आई है।...
बिजनेस डेस्कः बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों (Gold Rates) में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली और इजरायल-ईरान संघर्ष (Israel-Iran Conflict) बढ़ने पर पीली धातु हर रोज नया रिकॉर्ड बनाती नजर आई। एक लाख के आंकड़े को पार करने के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट आई है। आज मंगलवार (17 जून) को सोने का भाव मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) गिरकर 99,115 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ चुका है। दूसरी और चांदी की कीमतों में कोई राहत नजर नहीं आ रही है। चांदी की कीमत 1,06,732 रुपए प्रति किग्रा पर है।
घरेलू मार्केट में सोने का भाव
बात घरेलू मार्केट में सोने के दाम की करें, तो इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट IBJA.COM के मुताबिक, 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड रेट 99,370 रुपए था। वहीं अन्य क्वालिटी के सोने की कीमत देखें, तो 22 कैरेट गोल्ड (96,990 रुपए प्रति 10 ग्राम), 20 कैरेट गोल्ड (88,440 रुपए प्रति 10 ग्राम), 18 कैरेट गोल्ड (80,490 रुपए प्रति 10 ग्राम) और 14 कैरेट गोल्ड रेट 64,100 रुपए प्रति 10 ग्राम था।
2025 में अब तक 31% का रिटर्न
साल 2025 की शुरुआत से अब तक सोना लगभग 31% का शानदार रिटर्न दे चुका है, जो इसे इस साल की सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाली संपत्तियों में शामिल करता है। वेंचुरा सिक्योरिटीज के एनएस रामास्वामी का अनुमान है कि निकट भविष्य में सोना ₹1,02,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। वहीं, वैश्विक दिग्गज बैंक—बैंक ऑफ अमेरिका और गोल्डमैन सैक्स—का अनुमान है कि 2026 तक सोना $4,000 प्रति औंस तक जा सकता है।